यूपीएससी परीक्षा मे 2 बार असफल होकर अपाला मिश्रा बनी रिकॉर्डतोड़ टॉपर, जाने इनकी दिलचस्प कहानी
अपाला मिश्रा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाली है उनके पिता आर्मी ऑफिसर है और उनकी मां एक प्रोफ़ेसर है। अपाला बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार थी।
उन्होंने अपने शुरुआती पढ़ाई दो देहरादून से की। दसवीं के बाद अपाला मिश्रा पढ़ाई के लिए दिल्ली आ गई थी। 12वीं के बाद पालन हैदराबाद के आर्मी कॉलेज ऑफ़ डेंटल साइंस से डेंटल सर्जरी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।
अपनी पढ़ाई के बाद अपाला मिश्रा एक प्रोफेशनल डेंटिस्ट भी बन गई थी। साल 2018 में पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने सिविल सेवा में जाने का मन बना लिया था
डेंटिस्ट बनने के बाद अपाला ने यूपीएससी परीक्षा देने का अपना मन बना लिया था। साल 2018 में अपाला मिश्रा ने पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी थी
सन 2018 से उन्होंने अपनी पढ़ाई शुरू की और अपने 2 प्रयासों में असफल रही थी। लेकिन उन्होंने अपनी असफलताओं से कभी हार नहीं मानी, और कठिन परिश्रम के साथ फिर से अपनी तैयारी कारने लगी