MPTET 2022 Vygotsky Theory: संविदा वर्ग 3 परीक्षा में शामिल होने जा रहे है तो इन 10 सम्भावित प्रश्नो को ज़रूर पढ़ लें
MPTET (Vygotsky Theory Questions and Answers for MPTET): यहां हम MPTET GRADE 3 में हमेशा पूछे जाने वाले “वाइगोत्सकी के सामाजिक सांस्कृतिक सिद्धांत”(Sociocultural Theory of Cognitive Development) पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर कर रहे हैं जोकि 5 मार्च से आयोजित होने वाली MPTET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ऐसे में यदि आप पेपर में शामिल होने जा रहे है तो नीचे दिए गए सवालों को एक नज़र जरूर पढ़ लेंवे.
Read More: UPTET 2021: CDP के 15 ऐसे सवाल जो विगत वर्षो में पूछे जा चुके हैं परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़े
वाईगोत्सकी का सामाजिक सांस्कृतिक सिद्धांत (vygotsky’s sociocultural theory)
लेव वाईगोत्सकी एक रूसी मनोवैज्ञानिक थे ,जिन्होंने सामाजिक सांस्कृतिक सिद्धांत का प्रतिपादन किया। यह सिद्धांत बताता है कि बच्चा अपने समाज और संस्कृति से अंत: क्रिया (interaction) करके सीखता है यानी सामाजिक अंत: क्रिया के बाद विकास होता है, जबकि पियाजे यह मानते थे कि पहले विकास होता है बाद में अधिगम।
Lev Vygotsky Theory Based Important Questions for UPTET Level 1 & 2 –परीक्षा से पहले जरूर पढ़े लेवें ये सवाल
Q.1 लेव वाईगोत्सकी के अनुसार संज्ञानात्मक विकास का मूल कारण है ? According to Lev Vygotsky, what is the root cause of cognitive development?
a) संतुलन balance
b) सामाजिक अन्योन क्रिया social interaction
c) मानसिक प्रारूपों का समायोजन adjustment of mental patterns
d) उद्दीपन अनुक्रिया युग्मन stimulus-response coupling
Ans -(b)
Q.2 वाइगोत्सकी के अनुसार, बच्चे सीखते हैं – According to Vygotsky, children learn by –
a)वयस्कों और समवयस्को के साथ परस्पर क्रिया से Interaction with adults and peers
b) जब पुनर्बलन प्रदान किया जाता है when reinforcement is provided
c) परिपक्व होने से mature
d) अनुकरण से by imitation
Ans -(a)
Q.3 “बच्चे का सामाजिक- सांस्कृतिक विकास सामाजिक अंत: क्रियाओं से विकसित होता है” किसका कथन है – “Socio-cultural development of the child develops through social interactions” Whose statement is –
a) फ्रायड Freud
b) वाइगोत्सकी Vygotsky