UPSSSC PET Exam: उत्तर प्रदेश में 37 लाख से अधिक युवाओं के मध्य होगी कड़ी प्रतियोगिता, पूछे जाएंगे इकनोमिक के ऐसे सवाल, अभी पढ़े
Economics MCQ Test for Uttar Pradesh PET Exam 2022: उत्तर प्रदेश में बेहद जल्द प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा किया जाएगा. जिसमें लाखों युवा प्रदेश के सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नौकरी पाने की चाह लिए इसमें शामिल होंगे, बता दे कि 15 और 16 अक्टूबर को ऑफलाइन मोड पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 35 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने अपने रजिस्ट्रेशन करवाएं हैं ऐसे में कड़ी प्रतिस्पर्धा हमें देखने को मिलेगी यदि आप की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम नियमित रूप से परीक्षा के लिए उपयोगी विभिन्न विषयों की प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं, आज के इस आर्टिकल में हम भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़े कुछ चुनिंदा सवालों को लेकर आए हैं, जिन्हें आपको एग्जाम में शामिल होने से पूर्व एक बार जरूर पढ़ना चाहिए.
PET परीक्षा में शामिल होने से पूर्व, अर्थशास्त्र से जुड़े इन सवालों को जरूर पढ़ें—Economics MCQ Test for Uttar Pradesh Preliminary Eligibility Test 2022
1. The final value of the total goods and services produced with in the boundary of a country with in a specific period of time is ———-. / एक निश्चित समयावधि में किसी देश की सीमा के अन्दर उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं के कुल अन्तिम मूल्य ———– है।
(a) Government Revenue / सरकारी राजस्व
(b) Gross Domestic Product / सकल घरेलू उत्पाद
(c) Net National Product / निवल राष्ट्रीय उत्पाद
(d) Gross National Product / सकल राष्ट्रीय उत्पाद
Ans- b
2. Average income is also called ———- /औसत आय को ——– भी कहा जाता है।
(a) Net National Income / शुद्ध राष्ट्रीय आय
(b) Net National Product / निवल (नेट) राष्ट्रीय उत्पाद
(c) Per-capita Income / प्रति व्यक्ति आय
(d) Total Income / कुल आय
Ans- c
3. Gross National Product is equal to :/सकल राष्ट्रीय उत्पाद किसके बराबर है?
(a) Net National Product at market prices – (Indirect taxes-Subsidies) / बाजार कीमतों पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद – (अप्रत्यक्ष कर उपदान)
(b) Net National Product at market prices – Net indirect taxes / बाजार कीमतों पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद – निवल अप्रत्यक्ष कर
(c) Personal Income – Personal tax payments Non-tax payments/ वैयक्तिक आय – वैयक्तिक कर अदायगी – गैरकर अदायगी।
(d) Gross Domestic Product + Net factor income from abroad / सकल घरेलू उत्पाद + विदेशों से प्राप्त निवल कारक आय