UPTET 2021 Hindi Practice Set: यूपीटेट परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए पढ़िए ‘हिंदी व्याकरण’ के यह संभावित सवाल
UPTET Hindi Grammar MCQ: उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षक के पद पर नौकरी प्राप्त करने के लिए लाखों अभ्यर्थी यूपी टेट परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. यह परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित होनी है, इस बार करीब 21 लाख अभ्यर्थियों ने यूपी टेट लिखित परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराए हैं जिनमें 13 लाख 52 हजार अभ्यर्थियों द्वारा level-1 जबकि 8 लाख 93 हजार अभ्यर्थियों ने level-2 परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं ऐसे में कंपटीशन बहुत अधिक है और नौकरी प्राप्त करने के लिए सिर्फ पास होना ही काफी नहीं है शिक्षक की नौकरी में अपना स्थान सुनिश्चित करने के लिए अच्छे अंको से पास होना बेहद आवश्यक है.
ये भी पढ़ें- UPTET Exam 2021: क्या आगे बढ़ सकती है यूपीटीईटी एग्ज़ाम डेट? यहाँ देखें नई अप्डेट
यहां हम यूपीटेट लेवल 1 तथा लेवल 2 परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए ‘हिंदी व्याकरण’ के कुछ संभावित प्रश्न उत्तर शेयर कर रहे हैं- (UPTET Hindi Grammar MCQ) जिनके परीक्षा में पूछे जाने की संभावना है यदि आप भीयूपीटेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो एग्जाम पैटर्न पर आधारित इन सवालों को जरूर पढ़ लें.
यूपीटेट परीक्षा मे पूछे जाएंगे हिन्दी व्याकरण के ऐसे सवाल- UPTET 2021 Hindi Grammar Expected Questions for level 1 & level 2
Q.1 दिए हुए शब्दों में भिन्न अर्थ वाला शब्द है?
a) आत्मजा
b) नंदिनी
c) भार्या
d) कन्या
Ans-( c)
Q.2 समास का अर्थ है ?
a) संक्षेप
b) विच्छेद
c) विस्तार
d) नवीन अर्थ
Ans-(a)
Q.3 उन्मूलन का विलोम क्या है ?
a) उत्थान
b) उत्कर्ष