UPTET 2021 Child Psychology MCQ: बाल मनोविज्ञान की 15 संभावित सवाल जो यूपीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़िए
UPTET 2021 (MCQ on Child Psychology for UPTET): उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा याने यूपीटीईटी का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जाना है, इस परीक्षा के आयोजन का समय नजदीक आता जा रहा है बता दें कि, इस वर्ष परीक्षा में 21 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होने वाले हैं, ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि वह विशेष रणनीति के तहत अपनी पढ़ाई पर फोकस करें, जिससे की परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सके, UPTET परीक्षा के लिए हम रोजाना प्रैक्टिस सेट और मॉक टेस्ट की श्रंखला लेकर आ रहे हैं, उसी क्रम में आज हम आपके लिए बाल मनोविज्ञान पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, (MCQ on Child Psychology for UPTET) जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं अतः परीक्षा से पूर्व इन सवालों को एक नजर अवश्य पढ़ें।
बाल मनोविज्ञान के इन सवालों से करें परीक्षा की अंतिम तैयारी—Child Psychology Practice Set Paper for UPTET Exam 2021
Q.1 मूर्रे ने एक परीक्षण की रचना करके इतिहास रच दिया वह क्या है –
(a) स्याही धब्बा परीक्षण
(b) वाक्य परीक्षण
(c) विषय आत्माबोधन परीक्षण
(d) मूल्यांकन मापनी
Ans – (c)
Q.2 व्यावहारिक बुद्धि को कहा जाता है –
(a) मूर्त बुद्धि
(b) अमूर्त बुद्धि
(c) संज्ञानात्मक योग्यता
(d) सामाजिक विधि
Ans – (c)
Q.3 बुद्धि के त्रिआयामी सिद्धांत के अनुसार बुद्धि के कारकों की संख्या है –
(a) 90
(b) 110
(c) 135
(d) 120