UPTET 2021 EVS Last Minute Revision Question: यूपीटीईटी परीक्षा के अंतिम दिनों में ‘पर्यावरण अध्ययन’ के इन सवालों से करें, बेहतर तैयारी
UPTET 2021 EVS Practice Question: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली UPTET परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जाना है, इस परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश के प्राइमरी और अपर प्राइमरी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की जाती है, परीक्षा के आयोजन में 15 दिन का समय शेष बचा है, ऐसे में परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है, कि रिवीजन पर अधिक फोकस करें। UPTET परीक्षा के लिए हम रोजाना प्रैक्टिस सेट/मॉक टेस्ट उपलब्ध करा रहे हैं उसी क्रम में आज हम आपके लिए ‘पर्यावरण अध्ययन’ के कुछ (UPTET EVS Practice Question) महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, इसलिए परीक्षा से पूर्व आपको इन्हें एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए।
एग्जाम पैटर्न पर आधारित ‘पर्यावरण अध्ययन’ के 15 संभावित सवाल— UPTET 2021 EVS Practice Question
Q.1 गैर पारंपरिक ऊर्जा के संदर्भ में OTE मतलब क्या है ?
(a) समुद्री ज्वार ऊर्जा
(b) समुद्री ऊष्मीय ऊर्जा
(c) समुद्रीज्वारीय बिजली
(d) अन्य उष्मीय ऊर्जा
Ans-(b)
Q.2 पेड़ो की कतारों के बीच में फसलें उगाने को क्या कहते हैं ?
(a) सामाजिक वानिकी
(b) झुम
(c) तोंग्या प्रणाली
(d) कृषि वानिकी
Ans-(c)
Q.3 निम्नलिखित मैं से कौन धूम्र नगर के नाम से जाना जाता है ?
(a) कोलकाता
(b) शिकागो
(c) लंदन
(d) लैन झाऊ