UPTET 2021 EVS प्रैक्टिस सेट: पर्यावरण अध्ययन के इन स्कोर बूस्टर सवालों से करें, UPTET परीक्षा की पक्की तैयारी!
UPTET Exam 2021: (UPTET Environmental Studies Questions) उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने नवंबर में रद्द की गई यूपी टेट परीक्षा का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा पुनः 23 जनवरी 2022 को ऑफलाइन मोड में संपन्न कराई जाएगी, बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों का चयन किया जाता है, यह परीक्षा राज्य की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक है जिसमें लाखो अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. हम यूटीपी टेट परीक्षा के लिए रोजाना प्रैक्टिस सेट/रिवीजन क्वेश्चन शेयर करते रहते हैं उसी क्रम में आज हम आपके साथ पर्यावरण अध्ययन के कुछ महत्वपूर्ण सवाल (UPTET Environmental Studies Questions) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।
यूपीटेट परीक्षा के लिए ‘पर्यावरण अध्ययन’ के 15 महत्वपूर्ण सवाल—UPTET 2021 Environmental Studies Practice Questions
Q1.सूर्य के संघटन में सहायक गैस है?
(a) ऑक्सीजन एवं नाइट्रोजन
(b) हीलियम एवं हाइड्रोजन
(c) हीलियम एवं नाइट्रोजन
(d )हीलियम एवं ऑक्सीजन
Ans:- (b)
Q2. पृथ्वी के केंद्र में पाए जाने वाला चुंबकीय पदार्थ है?
(a) डायोराइट
(b) निकेल
(c) बेसाल्ट
(d) ग्रेनाइट
Ans:- (b)
Q3.विश्व का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी ‘कोटोपैक्सी’ कहां पर स्थित है?
(a) जापान
(b) इक्वेडोर
(c) पेरू
(d) इक्वेडोर