UPSSSC PET
UPSSSC PET 2022 Jainism and Buddhism MCQ: यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा के लिए जैन धर्म और बौद्ध धर्म के इन सवालों से करें अपनी पक्की तैयारी

PET Exam Jainism and Buddhism Practice Paper 1: 17 सितंबर को आयोजित होने वाली प्रारंभिक परीक्षा के आगमन मे लगभग 5 सप्ताह का समय शेष है, ऐसे मे परीक्षा मे उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को अपनी तैयारी को जोरों से करनी चाहिए। उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली इस परीक्षा मे अपने बेहतर परिणाम के लिए रोजाना महत्वपूर्ण प्रश्नो का ही अध्ययन करना चाहिए, इसी के अंतर्गत इस आर्टिकल मे रोज की तरह आज भी कुछ महत्वपूर्ण सवाल साझा किए जा रहे है, जो कि बोद्ध और जैन धर्म से जुड़े हुए है, अतः इन सवालों को परीक्षा मे सम्मिलित होने से पूर्व एक नजर जरूर पढ लीजिएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 17 सितंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा, पीईटी परीक्षा का पहला चरण हैं, इस परीक्षा मे उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को मेंस इग्ज़ैम देना होगा।
जैन और बौद्ध धर्म से जुड़े ऐसे सवाल जो पीईटी परीक्षा मे अवश्य पूछे जाएंगे, यहा पढिए- PET EXAM 2022 Jainism And Buddhism Practice Set 1-
1. जैन परम्परा के अनुसार जैन धर्म में कुल कितने तीर्थकर हुए?
According to Jain tradition, how many Tirthankars were there in Jainism?
A.20
8.22
C.24
D.14
Ans- C
2. ‘त्रिपिटक धर्म ग्रंथ है
‘Tripitaka’ is a religious scripture
A. जैनों का / of Jains
B. बौद्ध का / Buddhist
C.सिक्खो का /of the Sikhs
D. हिन्दुओं का / of Hindus
Ans- B
3. बद्ध नै निम्नलिखित में से किस स्थान पर महापरिनिर्वाण (मृत्यु) प्राप्त किया था ?
At which of the following places did the buddha attain Mahaparinirvana (death)?
A. कुशीनारा / कुशीनगर में / In Kushinagar / Kushinagar
B.कपिलवस्तु में/in Kapilvastu
C. पावा में / in pava
D. कुण्डुग्राम में / in Kundugram
Ans- A
4. किस शासक ने बौद्धों के लिए विख्यात विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना
Which ruler established the famous Vikramshila University for Buddhists?
A. महिपाल/Mahipal
B. देवपाल / Devpal
C. देवपाल / Devpal
D. धर्मपाल / Dharmapala
Ans- D
5. किसके द्वारा तृतीय बौद्ध संगीति को संरक्षण प्रदान किया था ?
Who patronized the Third Buddhist Council?
A. कनिष्क / Kanishk
B. अशोक / Ashoka
C. महाकस्सप / Mahakassup
D.उपालि / Upali
Ans- B
6. बौद्ध ग्रंथ ‘पिटकों की रचना निम्नलिखित में से किस भाषा में की गई थी ?
In which of the following languages was the Buddhist text ‘Pitakas’ composed?
A. संस्कृत / Sanskrit
B. मागधी / ardhamagadhi
C. पालि / lobe
D. प्राकृत / Prakrit
Ans- C
7. किस शासक के शासनकाल में नेपाल में बौद्ध धर्म का गमन हुआ था?
During the reign of which ruler Buddhism was introduced in Nepal?
A. समुद्रगुप्त / Samudragupta
B. अशोक / Ashoka
C. चन्द्रगुप्त / Chandra Gupta
D. हर्षवर्धन / Harshavardhana
Ans- B
8. सांची क्यों विख्यात है?
Why is Sanchi famous?
A. चट्टान काटकर बनाए गए मंदिर / rock-cut temples
B. सबसे दाड़ा बौद्ध स्तूप / largest buddhist stupa
C. गुहा चित्रकारी / cavity painting
D. अशोक के शिलालेख / Ashoka’s inscriptions
Ans- B
9. महावीर का जन्म किस क्षत्रिय गोत्र में हुआ था ?
In which Kshatriya gotra was Mahavira born?
A. शाक्य / Shakya
B. जांत्रिक / jantric
C. सल्लास / Advice
D. लिच्छवी / licchavi
Ans- B
10. महावीर की माता कौन थी ?
who was the mother of mahavir
A. यशोदा / yashoda
B. अनोञ्जा / anonja
C. त्रिशला / Trishala
D. देवानंदी / Devanandi
Ans- C
11. गौतम बुद्ध द्वारा अपने धर्म में दीक्षित किया जाने वाला अंतिम व्यक्ति निम्नलिखित में से कौन था? /Who among the following was the last person to be initiated into his religion by Gautam Buddha?
A. आनन्द / joy
B. सारिपुत्र / sariputra
C. मोग्गलान /mogglan
D. सुभट / pleasant
Ans- D
12. प्राचीनतम विश्वविद्यालय कौन था /
Which was the oldest university?
A. गांधार / Gandhara
B. कन्नौज/कन्नौज
C. नालंदा/ Nalanda
D. वैशाली /Vaishali
Ans- C
13. किस भाषा का ज्यादा प्रयोग बौद्धवाद के प्रचार के लिए किया गया है?
Which language has been used more for the propagation of Buddhism?
A. संस्कृत / Sanskrit
B. प्राकृत / Prakrit
C. पालि / lobe
D. शौरसेनी /Shourseni
Ans- C
14. महावीर की मृत्यु कहाँ हुई थी?
Where did Mahavira die?
A. श्रवणबेलगोला / Shravanabelagola
B. लुम्बिनी/Lumbini
C. कुलगुमलै / कुलगुमलै
D. पावापुरी/pavapuri
Ans- D
15. जैनियों के पहले तीर्थकर कौन थे?
Who was the first Tirthankara of Jains?
A. अरिष्टनेमि / Aristonemi
B. पार्श्वनाथ / Lateral
C. अजितनाथ / Ajitnath
D. ऋषभदेव/Rishabhdev
Ans- D
इस आर्टिकल में प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों के लिए बौद्ध धर्म और जैन धर्म से जुड़े कुछ ऐसे महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए हैं जो परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं। यूपीएसएसएससी पीटी परीक्षा से जुड़े नवीनतम अपडेट और ऐसे ही प्रश्नों का संग्रह प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने, जॉइन लिंक नीचे दी गई है।
ये भी पढ़े
UPSSSC PET 2022: पीईटी परीक्षा मे पूछे जाने वाले सिंधु घाटी सभ्यता से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न अभी पढ़े
UPSSSC PET
UPSSSC PET Answer Key 2022: PET उम्मीदवारों को देना होगा आंसर कीं पर आपत्ति शुल्क, 22 दिसंबर तक खुली है ऑब्जेक्शन विंडो

UPSSSC PET Answer KEY Objection Window 2022: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित की गई थी। परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा के परिणाम जारी होने की प्रतीक्षा की जा रही है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने हाल ही में अभ्यर्थियों के लिए आंसर की पर आपत्ति करने का अवसर दिया है, इसकी सूचना आयोग ने एक नोटिफिकेशन के तहत घोषित की है। जो अभ्यर्थी आंसर की से असंतुष्ट है तो वह आंसर की से संबंधित अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपको बता दें कि आयोग द्वारा परीक्षा के कुछ ही दिन के पश्चात परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई थी।
इस तारीख़ तक दर्ज कर सकते है आपत्ति
यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 20 अक्टूबर को परीक्षा की आंसर की जारी की गई थी तब आयोग ने अभ्यर्थी को आंसर की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने का अवसर नहीं दिया था। आयोग ने अब यह मौका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है तथा इससे संबंधित ऑब्जेक्शन विंडो ओपन की गई है। आयोग ने अभ्यर्थियों को आपत्तियां दर्ज कराने के लिए 22 दिसंबर तक का समय दिया है। अतः सभी अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे 22 दिसंबर 2022 से पूर्व अपनी आपत्तियां दर्ज करवा ले।
UPSSSC PET परीक्षा के इन सवालो पर है विवाद
परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र को औसत बताया था, उनके अनुसार सामान्य अध्ययन से संबंधित प्रश्न सामान्य ही रहे थे, परंतु गणित विषय में डाटा इंटरफ़ेस तथा ग्राफ से संबंधित पूछे गए प्रश्न काफी जटिल थे। विज्ञान के सवाल भी औसत दर्जे के ही थे।
प्रश्नपत्रिका क्रमांक 1073951 मे प्रदर्शित प्रश्न संख्या 7 मे यह सवाल था कि भारत के प्रथम अमृत सरोवर का उद्घाटन किस राज्य में किया गया। वही इसी पेपर के प्रश्न क्रमांक 13 मे यह पूछा गया था कि राजस्थान का सफेद शहर किस राज्य को कहा जाता है। ओमान की राजधानी का नाम, हाल ही में भारत के किस राज्य में यूरेनियम खान भंडार पाए गए आदि प्रश्नों का समावेश था। वही इसके अलावा इतिहास, भारतीय संविधान और लोक प्रशासन, अर्थव्यवस्था, राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, सामान्य विज्ञान, प्राथमिक अंकगणित, ताकि विचार आदि पर आधारित प्रश्न परीक्षा में पूछे गए थे।
इतने अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा
उत्तर प्रदेश राज्य के सरकारी विभागों में समूह के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए अनिवार्य यूपी पीईटी परीक्षा आयोजित की जाती है। इस वर्ष यह परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित की गई थी। उत्तर प्रदेश प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले आवेदकों की संख्या 37 लाख के करीब थी। जिसमें से 67% अभ्यर्थी ही इस परीक्षा मे सम्मिलित हुए थे, यानि परीक्षा मे 33% उम्मीदवारो ने परीक्षा छोड़ दी थी। कुल 25,11,968 अभ्यर्थी ही परीक्षा हाल मे पहुचे थे।
IMPORTANT LINKS-
UPSSSC PET Objection Window Link | Click Here |
UPSSSC PET Official Website | Click Here |
Go To Home Page | Click Here |
ये भी पढ़ें-
CTET 2022: क्या आप बता सकते हैं ‘गणित पेडागोजी’ के इन सवालो के सही जबाव!
UPSSSC PET
UPSSSC PET: योगी सरकार का तोहफा, नए साल में PET परीक्षा के जरिए होगी बंपर भर्ती

UPSSSC PET Group C bharti 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा इस साल दूसरी बार PET यानी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक पात्रता परीक्षा का आयोजन 15 व 16 अक्टूबर 2022 को किया जा चुका है. जिसका परीक्षा परिणाम अभी आना बाकी है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नए साल में PET परीक्षा के स्कोर कार्ड के आधार पर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में रक्त समूह “ग” की बंपर भर्तियां करने वाली है.
दरअसल प्रदेश सरकार द्वारा ग्रुप सी के पदों पर निकलने वाली भर्तियों में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को PET परीक्षा पास करना जरूरी है, साल 2022 में यूपीएसएसएससी द्वारा दूसरी बार PET परीक्षा का आयोजन किया गया था, दो बार आयोजित इस परीक्षा में 50 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए है.
यूपी लेखपाल सहित इन पदों पर होगी भर्ती–
पीईटी परीक्षा में शामिल हुए लाखों अभ्यर्थी इस समय पीईटी परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि नए साल में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश की युवाओं को हजारों पदों पर भर्ती का तोहफा देने जा रही है. अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व विभाग में हुए प्रमोशन के चलते तकरीबन चार हजार पद खाली हो चुके हैं इसके साथ ही पहले से रिक्त पदों को भी मिला लें तो 4500 से अधिक लेखपाल के पदों पर भर्ती की आवश्यकता है.
पिछली बार पीईटी के अंकों के आधार पर लेखपाल मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों को शामिल होने का मौका दिया गया था. बात करें बीते कट-ऑफ की तो यूपी लेखपाल मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए कट-ऑफ सामान्य केटेगरी 62.96, ओबीसी 61.80, एससी/ एसटी 44.71 था. बता दें कि साल 2021 में 8085 लेखपाल के पदों पर भर्ती निकाली गई थी.
नए साल के साथ ही प्रदेश में साल 2024 में आयोजित होने वाले लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो जाएगी, जिसके चलते योगी सरकार द्वारा मिशन मोड में भर्तियों का आयोजन करने की खबरें मीडिया रिपोर्ट्स में छाई हुई है, प्रदेश सरकार पीईटी परीक्षा के जरिए सहायक (कनिष्ठ) /सहायक (वरिष्ठ) पूर्ति निरीक्षक, गन्ना पर्यवेकक्षक, लिपिक / क्लर्क आशुलिपिक, कानूनगो ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, Lower PCS के पद, राजस्व लेखपाल/चकबंदी लेखपाल, लैब टेक्निशियन, सहायक लेखाकार, कृषि सहायक, आबकारी सिपाही, अनुदेशक आदि के पदों पर भर्ती की जाएगी.
UP PET Result Date-
15 व 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित की गई यूपी PET परीक्षा में लाखो अभ्यर्थी शामिल हुए थे. अभ्यर्थी अपने परीक्षा परिणाम जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा हाल ही में 27 अक्टूबर 2022 को खत्म हो रहे PET सर्टिफिकेट की वैधता को 8 जनवरी 2023 तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में संभावना है कि अक्टूबर में आयोजित पीटी परीक्षा का रिजल्ट अभी जारी होने में समय लग सकता है. फिलहाल चयन बोर्ड की ओर से परीक्षा परिणाम को लेकर कोई भी अपडेट जारी नहीं किया गया है पीईटी परीक्षा परिणाम के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर नजर बनाए रखना चाहिए.
Read More:
CTET Exam 2022: ‘हिंदी पेडागोजी’ के इन सवालों को परीक्षा में शामिल होने से पहले एक बार जरूर पढ़ें!
UPSSSC PET
UPSSSC PET 2022: एग्जाम सेंटर में जाने से पहले पढ़ें ‘India Rank In all Index’ से जुड़े इन सवालों को!

UP PET 2022 MCQ on India Rank In all Index: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जा रही उत्तर प्रदेश प्रारंभिक परीक्षाका आयोजन 15 और 16 अक्टूबर 2022 को उत्तर प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में किया जाएगा बता दें कि इस परीक्षा के लिए 37 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया है ऐसे में अभ्यर्थियों के मध्य प्रतिस्पर्धा कड़ी रहने वाली है। विद्यार्थी जो आने वाले दिनों में इस परीक्षा को देने वाले हैं उनके लिए इस आर्टिकल में हम वर्ष 2022 के महत्वपूर्ण सूचकांक से जुड़े कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है इन प्रश्नों का अध्ययन अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने से पहले अवश्य कर लेना चाहिए।
वर्ष 2022 के सभी महत्वपूर्ण सूचकांक से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न—India Rank In all Index Related Questions For UPSSSC PET 2022
Q1. सतत विकास लक्ष्य सूचकांक 2022 में भारत का कौन सा स्थान है?
(a) 115वां
(b) 120वां
(c) 121वां
(d) 124वां
Ans- c
Q2. वैश्विक लैंगिक अंतराल रिपोर्ट 2022 में भारत को कौन सा स्थान मिला?
(a) 135वां
(b) 132वां
(c) 142वां
(d) 150वां
Ans- a
Q3. संयुक्त राष्ट्र मानव विकास सूचकांक 2022 में भारत को कौन सा स्थान मिला?
(a) 125वां
(b) 129वां
(c) 132वां
(d) 140वां
Ans- c
Q4. ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स 2022 में प्रथम स्थान पर कौन सा शहर है?
(a) वियना, ऑस्ट्रिया
(b) कोपेनहेगन, डेनमार्क
(c) नई दिल्ली
(d) मुंबई
Ans- a
Q5. आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक 2022 में भारत को कौनसा स्थान मिला?
(a) 125वां
(b) 131वां
(c) 132वां
(d) 135वां
Ans- b
Q6. वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक 2022 में भारत को कौन सा स्थान मिला?
(a) 27वां
(b) 31वां
(c) 34वां
(d) 37वां
Ans- d
Q7. अंकटाड (UNCTAD) द्वारा जारी विश्व निवेश रिपोर्ट, 2022 में भारत कौन से स्थान पर है?
(a) 6वें
(b) 7वें
(c) 8वें
(d) 10वें
Ans- b
Q8. विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2022 में भारत को कौन सा स्थान है?
(a) 144वां
(b) 132वां
(c) 142वां
(d) 150वां
Ans- d
Q9. विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट, 2022 में भारत को कौन सा स्थान मिला?
(a) 136वां
(b) 124वां
(c) 142वां
(d) 102वां
Ans- a
Q10. वैश्विक शांति सूचकांक 2022 में भारत को कौन सा स्थान मिला?
(a) 110वां
(b) 124वां
(c) 135वां
(d) 150वां
Ans- c
Q11. वैश्विक आतंकवाद सूचकांक, 2022 में भारत को कौन सा स्थान ?
(a) 10वां
(b) 11वां
(c) 12वां
(d) 15वां
Ans- c
Q12. पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2022 में भारत का कौन सा स्थान है?
(a) 155वां
(b) 162वां
(c) 170वां
(d) 180वां
Ans- d
Q13. अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक, 2022 भारत कौन से स्थान पर रहा?
(a) 40वें
(b) 42वें
(c) 43वें
(d) 45वें
Ans- c
Q14. विश्व वायु शक्ति सूचकांक 2022 में भारतीय वायुसेना को कौन सा स्थान मिला?
(a) दूसरा
(b) तीसरा
(c) चौथा
(d) पांचवा
Ans- b
Q15. यात्रा और पर्यटन विकास सूचकांक 2021 में भारत को कौन सा स्थान मिला?
(a) 54वां
(b) 62वां
(c) 70वां
(d) 80वां
Ans- a
Read More:-
-
Results10 months ago
RRB Group D Result 2022: खुशखबरी! जारी होने वाला है रेलवे ग्रुप ड़ी रिज़ल्ट, इतना रह सकता है कट-ऑफ
-
Uncategorized3 years ago
UP Lekhpal Free ebook Download PDF
-
Uncategorized2 years ago
UP Lekhpal Exam 2021: ग्राम समाज और विकास के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न
-
Uncategorized3 years ago
NCF-2005 Important Notes In Hindi || राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005
-
CTET8 months ago
UP Teacher Vacancy 2023: योगी सरकार का तोहफा, 51 हजार शिक्षक भर्ती जल्द, CTET-UPTET क्वालीफाई को मिलेगी एंट्री
-
Syllabus3 years ago
Best Books for Army Public School (AWES) PGT/TGT/PRT Teacher Exam 2020
-
CTET9 months ago
CTET Exam: 28 व 29 दिसंबर परीक्षा में पूछे गये थे, जीन पियाजे सिद्धांत से सवाल, यहाँ पढ़ें
-
Uncategorized3 years ago
Essay on Ramayana In Sanskrit || रामायण संस्कृत निबंध