Connect with us

UPSSSC PET

UPSSSC PET 2022: पीईटी परीक्षा मे पूछे जाने वाले सिंधु घाटी सभ्यता से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न अभी पढ़े

Published

on

UPSSSC PET EXAM 2022: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी प्राप्त करने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। दरअसल उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा प्रारम्भिक आहर्ता परीक्षा (PET) अगले माह की 18 तारीख को आयोजित कराई जाएगी। इसकी आवेदन प्रक्रिया भी समाप्त हो चुकी है, इस परीक्षा मे शामिल होने के लिए लगभग 37 लाख अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन जमा किए है, पिछले साल का आकडा देखा जाए तो सन 2021 मे इस परीक्षा मे लगभग 25 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे, इस तरह हर साल आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या मे बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।

अगर आपने भी इस परीक्षा मे शामिल होने के लिए आवेदन दिया है तो इस आर्टिकल मैं इतिहास के सिंधु घाटी सभ्यता से जुड़े अत्यंत महत्वपूर्ण सवाल साझा किए जा रहे हैं क्योंकि परीक्षा में हर साल पूछे जाते हैं, अतः आपको परीक्षा मे अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होने के लिए इन प्रश्नो को परीक्षा मे उपस्थित होने से पहले अवश्य पढ़ लेना चाहिए। 

सिन्धु घाटी सभ्यता से जुड़े ये सवाल परीक्षा मे अक्सर पूछे जाते है- Indus Valley Civilization Important Questions For PET Exam 2022

1. हड़प्पा सभ्यता का सर्वाधिक मान्यता प्राप्त काल है / The most recognized period of Harappan Civilization is

A. 2800 ई०पू०-2000 ई०पू० / .2800 BC-2000 BC

B. 2500 ई०पू०-1750 ई०पू० / 2500 BC-1750 BC

C. 3500 ई०पू० – 1800 ई०पू० / 3500 BC-1800 BC

D. निश्चित नहीं हो सका है/ Could not be sure

Ans- B

2. सिंधु घाटी की निम्नलिखित में से किस सभ्यता के समकालीन नहीं थी ?/ UPSSSC PET EXAM 2022: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी प्राप्त करने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है।

A.मिस्र की सभ्यता / Egyptian Civilization

B.मेसोपोटामिया की सभ्यता / .Mesopotamian Civilization

C.चीन की सभ्यता / Civilization of China

D.ग्रीक  की सभ्यता / .Greek civilization

Ans- D

3. सिंधु घाटी की सभ्यता कहाँ तक विस्तृत थी / To what extent was the Indus Valley Civilization extended”

A.पंजाब, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर / A Punjab, Delhi and Jammu and Kashmir

B.राजस्थान, बिहार, बंगाल और उड़ीसा / Rajasthan, Bihar, Bengal and Orissa

C.पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उड़ीसा और बगाल / Punjab, Rajasthan, Gujarat, Orissa and Bengal

D.पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, सिंध और बलुचिस्तान,/ Punjab. Rajasthan, Gujarat, Uttar Pradesh. Haryana, Sindh and Baluchistan

Ans- D

4. सिंधु घाटी की सभ्यता में घोड़े के अवशेष कहाँ मिले हैं / Where have the remains of a horse found in the Indus Valley Civilization?

A.सुरकोटदा / surkotada

B.वणावली / Vanavali

C.लोथल / Lothal

D.कालीबंगा / Kalibanga

Ans- A

5. सिंधु घाटी स्थल कालीबंगन किस प्रदेश में है / In which state is the Indus Valley site Kalibangan located?

A.राजस्थान में / .In Rajasthan

B.गुजरात में / in Gujarat

C.मध्य प्रदेश में / In Madhya Pradesh

D.उत्तर प्रदेश में / Uttar Pradesh

Ans- A

6. निम्नलिखित में से किस पदार्थ का उपयोग हड़प्पा काल की मुद्राओं के निर्माण में मुख्य रूप से किया गया था / Which one of the following materials was mainly used in the manufacture of coins of the Harappan period?

A.सेलखड़ी (steatite) / steatite

B.कांसा / Bronze

C.ताँवा / Tawa

D.लोहा/ iron

Ans- A

7. हड़प्पा सभ्यता किस युग की थी / What era was the Harappan Civilization?

A.कांस्य युग / Bronze Age

B.नवपाषाण युग / Neolithic Age

C.पुरापाषाण युग / Paleolithic Age

D.लौह युग / Iron Age

Ans- A

8. सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या था ?/ What was the main occupation of the people of Indus Valley Civilization?

A.व्यापार / Business

B.पशुपालन/ Animal Husbandry

C.शिकार / hunting

D.कृषि / Agriculture

Ans- A

9. हड़प्पा सभ्यता के निवासी थे / The inhabitants of the Harappan civilization were

A.ग्रामीण / rural

B. शहरी / Urban

C.यायावर / खानाबदोश/ Yawar/Nomadic

D.जनजातीय / Tribal

Ans- B

10. सिंधु सभ्यता के घर किससे बनाए जाते थे / From what  were the houses of the Indus civilization built?

A.ईंट से / Brick

B. बांस से / from bamboo

C.पत्थर से / .from stone

D.लकड़ी से / from wood

Ans- A

11. हड़प्पावासी किस वस्तु के उत्पादन में सर्वप्रथम थे / The Harappans were the first to produce

A.मुद्राएँ / Currencies

B. कांसे के औजार / Bronze Tools

C.कपास / cotton

D.जौ / Barley

Ans- C 

12. निम्नलिखित विद्वानों में से हड़प्पा सभ्यता का सर्वप्रथम खोजकर्ता कौन था / Who among the following scholars was the first discoverer of Harappan Civilization?

A.सर जॉन मार्शल / Sir John Marshall

B.आर० डी० बनर्जी / R. D. Banerjee

C.ए० कनिंघम / canningham

D.दयाराम सहनी / Dayaram Sahni

Ans- D

13. सिंधु सभ्यता का पत्तननगर (बंदरगाह) कौन-सा था / Which was the port (port) of the Indus civilization?

A.कालीबंगन / Kalibangan

B. लोथल / Lothal

C.रोपड़ / Ropar

D.मोहनजोदड़ो / Mohenjodaro

Ans- B

14. पैमानों की खोज ने यह सिद्ध कर दिया है कि सिंधु घाटी के लोग माप और तौल से परिचित थे। यह खोज कहाँ पर हुई / The discovery of scales has proved that the people of the Indus Valley were familiar with measurement and weight. Where did this discovery happen?

A.कालीबंगन / Kalibangan

B.हड़प्पा / Harappa

C.चहुदड़ी / Chhudri

D.लोथल / Lothal

Ans- D

15. हड़प्पाकालीन समाज किन वर्गों में विभक्त था / Into which classes was the Harappan society divided?

A.शिकारी, पुजारी, किसान और क्षत्रिय / Hunters, Priests, Farmers and Kshatriyas

B.विद्वान, योद्धा, व्यापारी और श्रमिक /Scholars, Warriors, Traders and Workers

C.ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र / Brahmin, Kshatriya, Vaishya and Shudra

D. राजा, पुरोहित, सैनिक, और शूद्र /Kings, Purohits, Sainiks and Shudras

Ans- B

इस आर्टिकल मे दिए गए सिंधु घाटी सभ्यता से जुड़े प्रश्नोत्तरी PET परीक्षा मे की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है । UPPPSC PET EXAM से जुड़ी नवीनतम अपडेट और प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने, जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

ये भी पढ़े

UPSSSC PET 2022 GK: अगले महीने होगी यूपी पीईटी परीक्षा, पूछे जाएँगे सामान्य ज्ञान के ऐसे सवाल, अभी देखें

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UPSSSC PET

UPSSSC PET Answer Key 2022: PET उम्मीदवारों को देना होगा आंसर कीं पर आपत्ति शुल्क, 22 दिसंबर तक खुली है ऑब्जेक्शन विंडो

Published

on

By

UPSSSC PET Answer KEY Objection Window 2022: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित की गई थी। परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा के परिणाम जारी होने की प्रतीक्षा की जा रही है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने हाल ही में अभ्यर्थियों के लिए आंसर की पर आपत्ति करने का अवसर दिया है, इसकी सूचना आयोग ने एक नोटिफिकेशन के तहत घोषित की है। जो अभ्यर्थी आंसर की से असंतुष्ट है तो वह आंसर की से संबंधित अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपको बता दें कि आयोग  द्वारा परीक्षा के कुछ ही दिन के पश्चात परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई थी। 

इस तारीख़ तक दर्ज कर सकते है आपत्ति

यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 20 अक्टूबर को परीक्षा की आंसर की जारी की गई थी तब आयोग ने अभ्यर्थी को आंसर की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने का अवसर नहीं दिया था। आयोग ने अब यह मौका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है तथा इससे संबंधित ऑब्जेक्शन विंडो ओपन की गई है। आयोग ने अभ्यर्थियों को आपत्तियां दर्ज कराने के लिए 22 दिसंबर तक का समय दिया है। अतः सभी अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे 22 दिसंबर 2022 से पूर्व अपनी आपत्तियां दर्ज करवा ले। 

UPSSSC PET परीक्षा के इन सवालो पर है विवाद

परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र को औसत बताया था, उनके अनुसार सामान्य अध्ययन से संबंधित प्रश्न सामान्य ही रहे थे, परंतु  गणित विषय में डाटा इंटरफ़ेस तथा ग्राफ से संबंधित पूछे गए प्रश्न काफी जटिल थे। विज्ञान के सवाल भी औसत दर्जे के ही थे।

प्रश्नपत्रिका क्रमांक 1073951 मे प्रदर्शित प्रश्न संख्या 7 मे यह सवाल था कि भारत के प्रथम अमृत सरोवर का उद्घाटन किस राज्य में किया गया। वही इसी पेपर के प्रश्न क्रमांक 13 मे यह पूछा गया था कि राजस्थान का सफेद शहर किस राज्य को कहा जाता है। ओमान की राजधानी का नाम, हाल ही में भारत के किस राज्य में यूरेनियम खान भंडार पाए गए आदि प्रश्नों का समावेश था। वही इसके अलावा इतिहास, भारतीय संविधान और लोक प्रशासन,  अर्थव्यवस्था, राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, सामान्य विज्ञान, प्राथमिक अंकगणित, ताकि विचार आदि पर आधारित प्रश्न परीक्षा में पूछे गए थे। 

इतने अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा

उत्तर प्रदेश राज्य के सरकारी विभागों में समूह के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए अनिवार्य यूपी पीईटी परीक्षा आयोजित की जाती है। इस वर्ष यह परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित की गई थी। उत्तर प्रदेश प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले आवेदकों की संख्या 37 लाख के करीब थी। जिसमें से 67% अभ्यर्थी ही इस परीक्षा मे सम्मिलित हुए थे, यानि परीक्षा मे 33% उम्मीदवारो ने परीक्षा छोड़ दी थी। कुल 25,11,968 अभ्यर्थी ही परीक्षा हाल मे पहुचे थे।

IMPORTANT LINKS-

UPSSSC PET Objection Window LinkClick Here
UPSSSC PET Official WebsiteClick Here
Go To Home PageClick Here

ये भी पढ़ें-

CTET 2022: मनोवैज्ञानिक के द्वारा दिए गए सिद्धांत से जुड़े कुछ ऐसे सवाल जो आगामी सीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं अभी पढ़ें!

CTET 2022: क्या आप बता सकते हैं ‘गणित पेडागोजी’ के इन सवालो के सही जबाव!

Continue Reading

UPSSSC PET

UPSSSC PET: योगी सरकार का तोहफा, नए साल में PET परीक्षा के जरिए होगी बंपर भर्ती

Published

on

By

UPSSSC PET Group C bharti 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा इस साल दूसरी बार PET यानी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक पात्रता परीक्षा का आयोजन 15 व 16 अक्टूबर 2022 को किया जा चुका है. जिसका परीक्षा परिणाम अभी आना बाकी है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नए साल में PET परीक्षा के स्कोर कार्ड के आधार पर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में रक्त समूह “ग” की बंपर भर्तियां करने वाली है. 

दरअसल प्रदेश सरकार द्वारा ग्रुप सी के पदों पर निकलने वाली भर्तियों में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को PET परीक्षा पास करना जरूरी है, साल 2022 में  यूपीएसएसएससी द्वारा दूसरी बार PET परीक्षा का आयोजन किया गया था, दो बार आयोजित इस परीक्षा में 50 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए है.

यूपी लेखपाल सहित इन पदों पर होगी भर्ती

पीईटी परीक्षा में शामिल हुए लाखों अभ्यर्थी इस समय पीईटी परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि नए साल में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश की युवाओं को हजारों पदों पर भर्ती का तोहफा देने जा रही है. अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व विभाग में हुए प्रमोशन के चलते तकरीबन चार हजार पद खाली हो चुके हैं इसके साथ ही पहले से रिक्त पदों को भी मिला लें तो 4500 से अधिक लेखपाल के पदों पर भर्ती की आवश्यकता है. 

पिछली बार पीईटी के अंकों के आधार पर लेखपाल मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों को शामिल होने का मौका दिया गया था. बात करें बीते कट-ऑफ की तो यूपी लेखपाल मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए कट-ऑफ सामान्य केटेगरी 62.96, ओबीसी 61.80,  एससी/ एसटी 44.71 था. बता दें कि साल 2021 में 8085 लेखपाल के पदों पर भर्ती निकाली गई थी.

नए साल के साथ ही प्रदेश में साल 2024 में आयोजित होने वाले लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो जाएगी, जिसके चलते योगी सरकार द्वारा मिशन मोड में भर्तियों का आयोजन करने की खबरें मीडिया रिपोर्ट्स में छाई हुई है, प्रदेश सरकार पीईटी परीक्षा के जरिए सहायक (कनिष्ठ) /सहायक (वरिष्ठ) पूर्ति निरीक्षक, गन्ना पर्यवेकक्षक, लिपिक / क्लर्क आशुलिपिक, कानूनगो ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, Lower PCS के पद, राजस्व लेखपाल/चकबंदी लेखपाल, लैब टेक्निशियन, सहायक लेखाकार, कृषि सहायक, आबकारी सिपाही, अनुदेशक आदि के पदों पर भर्ती की जाएगी.

UP PET Result Date-

15 व 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित की गई यूपी PET परीक्षा में लाखो अभ्यर्थी शामिल हुए थे. अभ्यर्थी अपने परीक्षा परिणाम जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा हाल ही में 27 अक्टूबर 2022 को खत्म हो रहे PET सर्टिफिकेट की वैधता को 8 जनवरी 2023 तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में संभावना है कि अक्टूबर में आयोजित पीटी परीक्षा का रिजल्ट अभी जारी होने में समय लग सकता है. फिलहाल चयन बोर्ड की ओर से परीक्षा परिणाम को लेकर कोई भी अपडेट जारी नहीं किया गया है पीईटी परीक्षा परिणाम के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर नजर बनाए रखना चाहिए.

Read More:

CTET Sanskrit Pedagogy: कुछ ही दिनों बाद होने वाली सीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘संस्कृत पेडागॉजी’ के कुछ ऐसे प्रश्न!

CTET Exam 2022: ‘हिंदी पेडागोजी’ के इन सवालों को परीक्षा में शामिल होने से पहले एक बार जरूर पढ़ें!

Continue Reading

UPSSSC PET

UPSSSC PET 2022: एग्जाम सेंटर में जाने से पहले पढ़ें ‘India Rank In all Index’ से जुड़े इन सवालों को!

Published

on

UP PET 2022 MCQ on India Rank In all Index

UP PET 2022 MCQ on India Rank In all Index: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जा रही उत्तर प्रदेश प्रारंभिक परीक्षाका आयोजन 15 और 16 अक्टूबर 2022 को उत्तर प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में किया जाएगा बता दें कि इस परीक्षा के लिए 37 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया है ऐसे में अभ्यर्थियों के मध्य प्रतिस्पर्धा कड़ी रहने वाली है। विद्यार्थी जो आने वाले दिनों में इस परीक्षा को देने वाले हैं उनके लिए इस आर्टिकल में हम वर्ष 2022 के महत्वपूर्ण सूचकांक से जुड़े कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है इन प्रश्नों का अध्ययन अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने से पहले अवश्य कर लेना चाहिए।

वर्ष 2022 के सभी महत्वपूर्ण सूचकांक से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न—India Rank In all Index Related Questions For UPSSSC PET 2022

Q1. सतत विकास लक्ष्य सूचकांक 2022 में भारत का कौन सा स्थान है?

(a) 115वां 

(b) 120वां 

(c) 121वां 

(d) 124वां 

Ans- c 

Q2. वैश्विक लैंगिक अंतराल रिपोर्ट 2022 में भारत को कौन सा स्थान मिला?

(a) 135वां 

(b) 132वां 

(c) 142वां 

(d) 150वां 

Ans- a

Q3. संयुक्त राष्ट्र मानव विकास सूचकांक 2022 में भारत को कौन सा स्थान मिला?

(a) 125वां

(b) 129वां

(c) 132वां

(d) 140वां

Ans- c

Q4. ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स 2022 में प्रथम स्थान पर कौन सा शहर है?

(a) वियना, ऑस्ट्रिया

(b) कोपेनहेगन, डेनमार्क

(c) नई दिल्ली

(d) मुंबई

Ans- a

Q5. आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक 2022 में भारत को कौनसा स्थान मिला?

(a) 125वां

(b) 131वां

(c) 132वां

(d) 135वां

Ans- b

Q6. वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक 2022 में भारत को कौन सा स्थान मिला?

(a) 27वां

(b) 31वां

(c) 34वां

(d) 37वां

Ans- d 

Q7. अंकटाड (UNCTAD) द्वारा जारी विश्व निवेश रिपोर्ट, 2022 में भारत कौन से स्थान पर है?

(a) 6वें

(b) 7वें

(c) 8वें

(d) 10वें

Ans- b

Q8. विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2022 में भारत को कौन सा स्थान है?

(a) 144वां

(b) 132वां

(c) 142वां

(d) 150वां

Ans- d 

Q9. विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट, 2022 में भारत को कौन सा स्थान मिला?

(a) 136वां

(b) 124वां

(c) 142वां

(d) 102वां

Ans- a

Q10. वैश्विक शांति सूचकांक 2022 में भारत को कौन सा स्थान मिला?

(a) 110वां

(b) 124वां

(c) 135वां

(d) 150वां

Ans- c

Q11. वैश्विक आतंकवाद सूचकांक, 2022 में भारत को कौन सा स्थान ?

(a) 10वां

(b) 11वां

(c) 12वां

(d) 15वां

Ans- c 

Q12. पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2022 में भारत का कौन सा स्थान है?

(a) 155वां

(b) 162वां

(c) 170वां

(d) 180वां

Ans- d 

Q13. अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक, 2022 भारत कौन से स्थान पर रहा?

(a) 40वें 

(b) 42वें 

(c) 43वें 

(d) 45वें 

Ans- c 

Q14. विश्व वायु शक्ति सूचकांक 2022 में भारतीय वायुसेना को कौन सा स्थान मिला?

(a) दूसरा

(b) तीसरा

(c) चौथा

(d) पांचवा

Ans- b 

Q15. यात्रा और पर्यटन विकास सूचकांक 2021 में भारत को कौन सा स्थान मिला?

(a) 54वां 

(b) 62वां 

(c) 70वां 

(d) 80वां 

Ans- a

Read More:- 

UPSSSC PET: भारत के प्रमुख पर्व त्यौहार एवं मेले से जुड़े इन सवालों को परीक्षा हॉल में जाने से पहले जरूर पढ़ें!

UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश में होने वाली PET परीक्षा देने जा रहे हैं तो, मंदिरों से जुड़े इन सवालों को जरूर पढ़ कर जावे

Continue Reading

Trending