UPSSSC PET 2022 Jainism and Buddhism MCQ: यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा के लिए जैन धर्म और बौद्ध धर्म के इन सवालों से करें अपनी पक्की तैयारी
PET Exam Jainism and Buddhism Practice Paper 1: 17 सितंबर को आयोजित होने वाली प्रारंभिक परीक्षा के आगमन मे लगभग 5 सप्ताह का समय शेष है, ऐसे मे परीक्षा मे उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को अपनी तैयारी को जोरों से करनी चाहिए। उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली इस परीक्षा मे अपने बेहतर परिणाम के लिए रोजाना महत्वपूर्ण प्रश्नो का ही अध्ययन करना चाहिए, इसी के अंतर्गत इस आर्टिकल मे रोज की तरह आज भी कुछ महत्वपूर्ण सवाल साझा किए जा रहे है, जो कि बोद्ध और जैन धर्म से जुड़े हुए है, अतः इन सवालों को परीक्षा मे सम्मिलित होने से पूर्व एक नजर जरूर पढ लीजिएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 17 सितंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा, पीईटी परीक्षा का पहला चरण हैं, इस परीक्षा मे उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को मेंस इग्ज़ैम देना होगा।
जैन और बौद्ध धर्म से जुड़े ऐसे सवाल जो पीईटी परीक्षा मे अवश्य पूछे जाएंगे, यहा पढिए- PET EXAM 2022 Jainism And Buddhism Practice Set 1-
1. जैन परम्परा के अनुसार जैन धर्म में कुल कितने तीर्थकर हुए?
According to Jain tradition, how many Tirthankars were there in Jainism?
A.20
8.22
C.24
D.14
Ans- C
2. ‘त्रिपिटक धर्म ग्रंथ है
‘Tripitaka’ is a religious scripture
A. जैनों का / of Jains
B. बौद्ध का / Buddhist
C.सिक्खो का /of the Sikhs
D. हिन्दुओं का / of Hindus
Ans- B
3. बद्ध नै निम्नलिखित में से किस स्थान पर महापरिनिर्वाण (मृत्यु) प्राप्त किया था ?
At which of the following places did the buddha attain Mahaparinirvana (death)?