UPSSSC PET 2022: पीईटी परीक्षा मे पूछे जाने वाले सिंधु घाटी सभ्यता से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न अभी पढ़े
UPSSSC PET EXAM 2022: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी प्राप्त करने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। दरअसल उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा प्रारम्भिक आहर्ता परीक्षा (PET) अगले माह की 18 तारीख को आयोजित कराई जाएगी। इसकी आवेदन प्रक्रिया भी समाप्त हो चुकी है, इस परीक्षा मे शामिल होने के लिए लगभग 37 लाख अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन जमा किए है, पिछले साल का आकडा देखा जाए तो सन 2021 मे इस परीक्षा मे लगभग 25 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे, इस तरह हर साल आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या मे बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।
अगर आपने भी इस परीक्षा मे शामिल होने के लिए आवेदन दिया है तो इस आर्टिकल मैं इतिहास के सिंधु घाटी सभ्यता से जुड़े अत्यंत महत्वपूर्ण सवाल साझा किए जा रहे हैं क्योंकि परीक्षा में हर साल पूछे जाते हैं, अतः आपको परीक्षा मे अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होने के लिए इन प्रश्नो को परीक्षा मे उपस्थित होने से पहले अवश्य पढ़ लेना चाहिए।
सिन्धु घाटी सभ्यता से जुड़े ये सवाल परीक्षा मे अक्सर पूछे जाते है- Indus Valley Civilization Important Questions For PET Exam 2022
1. हड़प्पा सभ्यता का सर्वाधिक मान्यता प्राप्त काल है / The most recognized period of Harappan Civilization is
A. 2800 ई०पू०-2000 ई०पू० / .2800 BC-2000 BC
B. 2500 ई०पू०-1750 ई०पू० / 2500 BC-1750 BC
C. 3500 ई०पू० – 1800 ई०पू० / 3500 BC-1800 BC
D. निश्चित नहीं हो सका है/ Could not be sure
Ans- B
2. सिंधु घाटी की निम्नलिखित में से किस सभ्यता के समकालीन नहीं थी ?/ UPSSSC PET EXAM 2022: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी प्राप्त करने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है।
A.मिस्र की सभ्यता / Egyptian Civilization
B.मेसोपोटामिया की सभ्यता / .Mesopotamian Civilization
C.चीन की सभ्यता / Civilization of China
D.ग्रीक की सभ्यता / .Greek civilization
Ans- D
3. सिंधु घाटी की सभ्यता कहाँ तक विस्तृत थी / To what extent was the Indus Valley Civilization extended”
A.पंजाब, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर / A Punjab, Delhi and Jammu and Kashmir
B.राजस्थान, बिहार, बंगाल और उड़ीसा / Rajasthan, Bihar, Bengal and Orissa
C.पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उड़ीसा और बगाल / Punjab, Rajasthan, Gujarat, Orissa and Bengal