UPSSSC PET 2022 GK: अगले महीने होगी यूपी पीईटी परीक्षा, पूछे जाएँगे सामान्य ज्ञान के ऐसे सवाल, अभी देखें
PET EXAM 2022 GK Preactice Set : उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा( PET) का आयोजन 18 सितंबर को UPSSSC द्वारा किया जाएगा। अगर आप ही इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और अच्छे अंक के साथ सफलता प्राप्त करना चाहते हो तो इस आर्टिकल मे हमारे द्वारा रोजाना नवीन पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए PET परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण प्रैक्टिस सेट उपलब्ध कराए जाते हैं, इसी क्रम में इस आर्टिकल में PET परीक्षा मे पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान विषय के महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए जा रहे है जिन्हे आप परीक्षा मे सम्मिलित होने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ ले।
सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल जो PET परीक्षा मे पूछे जा सकते है- GK Important Questions For PET Exam 2022-
Q.1. What is the currency of North Korea/
उत्तर कोरिया की मुद्रा क्या है
A) Ringgit/ रींगित
B) Yen/ येन
C) Won/ वोन
D) Baht/ बहत
Ans- C
Q 2. Nagarahole National Park, also known as Rajiv Gandhi National Park, is located in which state/
नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान, जिसे राजीव गांधी राष्ट्रीय उद्यान के नाम से भी जाना जाता है, किस राज्य में स्थित है?
A) कर्नाटक
B) बिहार
C) मेघालय
D) गुजरात
Ans- A
Q3. The Nilgiri Mountain range is situated in which Indian state/
नीलगिरि पर्वत श्रृंखला भारत के किस राज्य में स्थित है?
A) सिक्किम