UPSSSC PET 2022: वर्ष 2022 की ‘चर्चित महिलाओं’ से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न पूछे जा सकते हैं उत्तर प्रदेश प्रारंभिक परीक्षा में!
UPSSSC PET MCQ on Famous Women 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा ( PET) में अब केवल 5 दिनों का समय ही शेष रह गया है । परीक्षा का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर 2022 को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में किया जाना है। जिसमें 37 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा के अंतिम दिनों में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह नए टॉपिक को न पढ़ते हुए पुराने पढ़े हुए का रिवीजन अच्छे से करें ताकि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके। इस आर्टिकल में हम परीक्षा के अंतिम दिनों के लिए वर्ष 2022 की चर्चित महिलाओं से जुड़े कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं । अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा हॉल में जाने से पहले इन प्रश्नों को एक नजर अवश्य पढ़ें ।
उत्तर प्रदेश PET परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल—Famous Women 2022 Based Important Question For UPSSSC PET 2022
Q1- सितंबर, 2022 में फ्रांस के शीर्ष नागरिक सम्मान से किसे सम्मानित किया गया?
(a) स्वाति पिरामल
(b) भारती सिंह
(c) मनीषा देवी
(d) सिमरन कौल
Ans- a
Q2- अगस्त, 2022 में मिस दिवा यूनिवर्स 2022 का खिताब किसने जीता?
(a) दिविता राय
(b) निशा सचान
(c) अंजलि राव
(d) काजल सिंह
Ans- a
Q3- अगस्त 2022 में मिस इंडिया यूएसए 2022 का खिताब किसने जीता?
(a) आर्या वालवेकर
(b) स्वेता परभमार
(c) गीता अवस्थी
(d) रजनी थोमस