UPSSSC PET EXAM 2022: पीईटी परीक्षा के लिए मोलिक अधिकर से जुड़े इन सवालों से करे अपनी पक्की तैयारी, यहा पढ़े
Fundamental Rights MCQ For PET Exam: उत्तर प्रदेश में आयोजित कराई जाने वाली प्रारंभिक परीक्षा के लिए इस वर्ष आवेदकों की संख्या 37 लाख है, ऐसे में अभ्यर्थियों के मध्य प्रतिस्पर्धा होना लाजमी है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित कराई जाने वाली प्रारंभिक परीक्षा इस वर्ष 15 व 16 अक्टूबर को आयोजित कराई जा रही है पहले यह परीक्षा सितंबर में कराई जानी थी लेकिन अब यह परीक्षा अक्टूबर में आयोजित कराई जा रही है, इसका लाभ लेते हुए अभ्यर्थियों को अपनी पढ़ाई एक अच्छे लेवल के साथ करनी चाहिए।
इसी को ध्यान में रखते हुए हमने इस आर्टिकल में मोलिक अधिकारों से जुड़े सवालों को साझा किया है जो कि परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार अत्यंत महत्वपूर्ण है इन सवालों के अध्ययन से अभ्यर्थियों को परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करने में सहायता प्राप्त होगी। अगर आप भी इस परीक्षा मे शामिल होने वाले हो तो लेख मे शेयर किये गए सवालो को अपने बेहतर अंकों के लिए एक नजर अवश्य पढ़े।
इन प्रश्नो की परीक्षा मे पूछे जाने की संभावना अधिक रहेगी अवश्य पढ़े- UPSSSC PET Exam Fundamental Rights Important Questions
1) संविधान में मौलिक अधिकारों से संबंधित अनुच्छेद कौन से है?
1. 1-4
2. 12-35
3. 36-51
4. 165-176
Ans- 2
2) संविधान का भाग 3 किससे संबंधित है?
1. नागरिकता
2. संघ के राज्य क्षेत्र
3. मौलिक अधिकार
4. मौलिक कर्तव्य
Ans- 3
3) संविधान के किस भाग को “भारत का मेग्नाकार्टा कहा जाता है ?
1. भाग 1
2. भाग 2
3. भाग 3