UPSSSC PET EXAM 2022: पीईटी परीक्षा मे सफलता दिलाएंगे इतिहास से संबंधित ये सवाल, जरूर पढ़े
UPSSSC PET Exam History MCQ Practice Set 1: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा प्रारम्भिक आहर्ता परीक्षा (PET) 18 सितंबर को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित कराई जाएगी। उत्तर प्रदेश मे आयोजित होने वाली यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के कुछ रिक्त सरकारी विभागों की नियुक्ति के उद्देश्य से आयोजित कराई जा रही है। परीक्षा आवेदन की प्रक्रिया अभी समाप्त हो चुकी है जो कि 31 जुलाई तक ओपन थी। अगर आप भी इस परीक्षा मे शामिल होने जा रहे हो, तथा परीक्षा मे अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होने के लिए अपनी तैयारी को अच्छे तरीके से करना चाहते हो तो , इस आर्टिकल मे इतिहास के ऐसे सवाल शेयर किए है जो कि पीईटी परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, अतः परीक्षा मे शामिल होने से पूर्व इन सवालो का अध्ययन जरूर कर लीजिए।
परीक्षा मे बेहतर स्कोर प्राप्त करने के लिए इतिहास से जुड़े सवालों को अवश्य पढ़े- UPSSSC PET Exam History Related MCQ 2022
1. हड़प्पा के खंडहर निम्नांकित में से किस नदी के तट परपाए जाते हैं?
a. रावी
b. झेलम
c. व्यास
d. सतलज
Ans- a
2. सिंधु घाटी सभ्यता के पतन नगर ( बंदरगाह) कौन-सा था?
a. कालीबंगन
b. लोयल
c. रोपड़
d. मोहनजोदड़ो
Ans- b
3. हड़प्पा सभ्यता किस युग की थी ?
a. कांस्य युग
b. नवपाषाण युग
c. पुरापाषाण युग
d. लौह युग