UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (upsssc) द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा मे आयोग द्वारा बदलाव जारी किए गए हैं, यह बदलाव आयु संबंधित योग्यता के नियमों से संबंधित है। पहले आयोग द्वारा जारी योग्यता के अनुसार आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का जन्म 1 जुलाई 1982 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद नहीं होना चाहिए था, लेकिन आयोग ने इन तारीख को लेकर बदलाब किए है, जिसमे आवेदक का जन्म 1 जुलाई 1982 की जगह 2 जुलाई 1982 रखा गया है। यानि अब आवेदन की प्रक्रिया मे वे ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे, जिनका जन्म 2 जुलाई 1982 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद न हुआ हो। बाकी शैक्षणिक योग्यता के नियम पहले की तरह रहेंगे। आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है, और न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष व अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है।
बढ़ाई गई UPSSSC PET परीक्षा आवेदन की तारीख़
(UPSSSC) द्वारा इस परीक्षा के आवेदन की अंतिम तारीख 27 जुलाई रखी गई थी जिसे अब आगे बढ़ाकर 31 जुलाई 2022 कर दिया गया है। जो अभ्यर्थी PET परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने से चूक गए थे उनके लिए ये अच्छा मौक़ा है, वे इस मौके का लाभ उठाकर अब अप्लाई कर सकते है. बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप सी के लाखों पदों की भर्ती की जाएगी।
प्रारम्भिक आहर्ता परीक्षा (PET) परीक्षा का आयोजन वर्ष में एक बार किया जाता है, यह परीक्षा इस साल की दूसरी बार आयोजित की जाने वाली परीक्षा है, पहली परीक्षा पिछले साल 2021 में आयोजित की गई थी जिसमें करीब 26 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस साल की यह परीक्षा 2022 मे 18 सितंबर को आयोजित की जाएगी। प्रारम्भिक आहर्ता परीक्षा 100 अंकों के साथ 2 घंटे मे आयोजित होगी। जिसमे नेगटिव मार्क्स के अनुसार प्रत्येक 4 गलत आन्सर पर 1 मार्क काटे जाएंगे।
पीईटी परीक्षा के ज़रिए इन पदों पर भर्ती होगी
पीईटी परीक्षा के द्वारा (यूपीएएनएम) मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग, राजस्व लेखपाल पद, सहायक बोरिंग टेक्नीशियन,आईटीआई अनुदेशक, सम्मिलित तकनीकी सेवा, वन रक्षक व वन्य जीव रक्षक, ग्राम पंचायत अधिकारी,X-ray टेक्निशियन,एग्रीकल्चर असिस्टेंट,राजस्व विभाग में जूनियर असिस्टेंट,अकाउंटेंट एवं ऑडिटर,गन्ना विभाग आदि इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को पीईटी परीक्षा मे पास होना आवश्यक है, अर्थात इन पदों मे भर्ती के लिए पीईटी अनिवार्य है।
Read More: UPSSSC PET 2022 Static GK: सामान्य ज्ञान के इन सवालों से करे, UP PET परीक्षा की पक्की तैयारी