UP SUPER TET Child Development MCQ: जल्द जारी होगा सुपर टेट परीक्षा नोटिफ़िकेशन, बेहतर तैयारी के लिए पढ़ें CDP के ये सवाल
UP SUPER TET Exam 2022 CDP MCQ: उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा सुपर टेट यानी उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित कराई जाती है सुपर टेट (SUPER TET 2022) के लिए नोटिफिकेशन (SUPER TET 2022 Notification) जल्द ही जारी किया जा सकता है. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.
अगर आप भी उत्तर प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में शिक्षक बनने का सपना लिए हुए अपनी तैयारी कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में यूपी सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाने वाले बाल विकास (Child Development) विषय से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर किए गए हैं।
Read More: UP SUPER TET Exam Notification 2022: जाने क्यों रुका हुआ है यूपी सुपर टेट की परीक्षा का नोटिफिकेशन
आगामी उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है ये प्रश्न, अवश्य पढ़े- Important Questions For UP SUPER TET Exam 2022–
Q.1 निम्नलिखित में सही जोड़े का चयन करें –
(a)वैज्ञानिक प्रबन्धन – एफ0 डब्ल्यू टेलर
(b)प्रशासनिक प्रबन्ध – हेनरी फेयोल
(c) नौकरशाही प्रबन्धन – एल्टन मेयो
(d) उपरोक्त सभी
Ans- d
Q.2 “मूल्यांकन एक क्रमिक प्रक्रिया है तो सम्पूर्ण शिक्षा प्रणाली का अभिन्न अंग है तथा शैक्षिक उद्येश्यों की प्राप्ति में सहायक है” यह परिभाषा किसने दी है –
(a) मॉरिसन
(b) एचीसन
(c) कोठारी आयोग
(d) डाण्डेकर
Ans- c
Q.3 “शिक्षण एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके द्वारा मनुष्य को समाज, विद्यालय, मित्रों, परिवार, पत्र, पत्रिकाओं द्वारा जीवन के सम्मयोजन करना सिखाया जाता है” यह परिभाषा किसने दी है !
(a) वी0 के0 पासी
(b) रायबर्न