MP Patwari Exam: यदि शामिल होने वाले हैं मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में तो ‘MP Current Affairs’ के इन सवालों को एक बार जरूर पढ़ें!
MP Current Affairs For MP Patwari: मध्य प्रदेश के युवाओं के द्वारा लंबे समय से मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा का इंतजार किया जा रहा था। जो कि अब समाप्त हो चुका है। परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया का क्रम पूर्ण होने के पश्चात अभ्यर्थी अब तैयारी में व्यस्त होंगे। परीक्षा का आयोजन मार्च माह में किया जाना है। जिसके लिए महज कुछ ही माह का समय शेष रह गया है। ऐसे में अभ्यर्थियों को बेहतर परिणाम के लिए एक विशेष रणनीति के तहत पढ़ाई पर फोकस करना बेहद आवश्यक हो जाता है। यहां पर हम परीक्षा में पूछे जाने वाले मध्य प्रदेश के करंट अफेयर्स से संबंधित कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण है।
मध्य प्रदेश करंट अफेयर्स से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—Top 15 MCQ on MP Current Affairs For MP Patwari Exam 2023
1. 8 से 10 जनवरी 2023 को इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन का कोन – सा संस्करण है।
Which is the edition of the Pravasi Bharatiya Sammelan to be held in Indore from 8 to 10 January 2023?
a) 17वाँ
b) 19वाँ
c) 21वाँ
d) 23वाँ
Ans- a
2. 26 जून 2022 को क्रिकेट की रणजी ट्रॉफी मध्य प्रदेश ने किस टीम को हराकर जिती ?
Madhya Pradesh won the Ranji Trophy of cricket by defeating which team on 26 June 2022?
a) मुंबई
b) दिल्ली
c) हैदराबाद
d) चैन्नई
Ans- a
3. 2021 का राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान किसे दिया गया ?
Who was given the Rashtra Lata Mangeshkar Samman for 2021 ?
a) हिमेश रेशमिया