[8 Jan 2022] MP Police Constable Exam Analysis 2022: जाने कैसा रहा पेपर, यहाँ देखें परीक्षा का सटीक विश्लेषण

MP PEB POLICE Constable Exam Analysis [8 jan 2022 shift 1]: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) द्वारा प्रदेश में पुलिस कॉन्स्टेबल के 4000 से अधिक पदों पर भर्ती हेतु कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का आयोजन 8 जनवरी 2022 से शुरू किया जा चुका है। यह परीक्षा 17 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। आज 8 जनवरी 2022 को पहली शिफ्ट की परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी है जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा आगामी शिफ्ट में होनी है, वे परीक्षा में पूछे गए सवाल तथा डिफिकल्टी लेवल जानने के लिए उत्सुक होंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए यहां हम आज की शिफ्ट में पूछे गए सवाल तथा परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों द्वारा शेयर किए गए फीडबैक के आधार पर परीक्षा का विश्लेषण शेयर कर रहे हैं।

आज MP पुलिस कॉन्स्टेबल एग्ज़ाम की पहली शिफ्ट में परीक्षार्थियों का फीडबैक- Today MP Police Constable Exam Analysis shift 1- 8 January 2022

आज मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की पहली पाली में शामिल हुए अभ्यर्थियों द्वारा बताया गया कि परीक्षा का लेवल मॉडरेट था, परीक्षा में आज जीके सेक्शन के अंतर्गत मध्य प्रदेश करंट अफेयर के बहुत से सवाल पूछे गए, इसके साथ ही मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान के 6 से 7 प्रश्न पूछे गए। विज्ञान विषय से 10 से 15 सवाल ईजी टू मॉडरेट लेवल के पूछे गए थे। रीजनिंग सब्जेक्ट से आज कथन निष्कर्ष, वेन डायग्राम, सीरीज से सवाल पूछे गए थे। अभ्यर्थियों द्वारा बताया गया कि 100 नंबर की इस परीक्षा में 60 से 70 सवाल गुड अटेम्प्ट श्रेणी के थे सभी सवाल पाठ्यक्रम के अंतर्गत ही पूछे गए थे।

MP PEB POLICE Constable Exam Analysis [8 January 2022]

Subject NameDifficulty Level
General Knowledge and ReasoningEasy
Intellectual Ability and Mental AptitudeModerate
science and Simple ArithmeticModerate

यहाँ देखें! 8 जनवरी 2022 को MP Police Constable Exam में पूछे गए सवाल-

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान- MP GK

  • तानसेन की समाधि कहां स्थित है
  • गोहर महल कहां स्थित है
  • होलकर स्टेडियम कहां स्थित है
  • कमरा की गुफाओं से संबंधित प्रश्न पूछा गया
  • भूतों का मेला कहां लगता है
  • भीमबेटका की खोज किसने की
  • विराट कोहली से संबंधित प्रश्न पूछा गया
  • शंकर दयाल शर्मा किस नंबर के राष्ट्रपति थे
  • मदन महल कहां स्थित है
  • संविधान पर अंतिम हस्ताक्षर किसने किए थे
  • विश्व पर्वत दिवस कब मनाया जाता है
  • भोपाल गैस त्रासदी के समय मध्य प्रदेश के राज्यपाल कौन थे
  • मदन महल मध्य प्रदेश में कहां स्थित है
  • पन्ना से भी एक प्रश्न पूछा गया
  • धान का कटोरा किसे कहते हैं
  • 1526 के युद्ध से संबंधित प्रश्न पूछा गया
  • सिकंदर लोदी से भी प्रश्न पूछा गया

सामान्य विज्ञान – General Science

  • भूख और प्यास का नियंत्रण केंद्र कहां होता है
  • चलने फिरने में कौन सी पेशिया में काम करती हैं
  • विटामिन डी से संबंधित प्रश्न पूछा गया
  • ध्वनि को मापने की इकाई क्या है
  • कोशिका के आकार को किसमें मापा जाता है
  • पादप में कौन सा उत्तक लचीलापन देता है
  • कोशिका का वैज्ञानिक नाम क्या है
  • बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम बताइए
  • मैलिक अम्ल किसमें पाया जाता है
  • मलेरिया के परजीवी का जीवन चक्र बताइए

गणित- mathematics

  • साधारण ब्याज से कोई राशि 7 वर्षों में दुगनी हो जाती है तो कितने वर्षों में 5 गुनी हो जाएगी
  • सिंपलीफिकेशन से प्रश्न पूछा गया
  • क्षेत्रमिति से भी एक से 2 सवाल पूछे गए
  • लाभ हानि पर आधारित दो प्रश्न पूछे गए
  • बोडमास के रूल्स पर बेस्ट प्रश्न भी पूछे गए

Reasoning- तर्कशक्ति

  • Coding decoding से 7 से 8 सवाल पूछे गए
  • Number series तीन से चार प्रश्न थे
  • Venn diagram 2 सवाल पूछे गए
  • Blood relation 2-3 प्रश्न पूछे गए
  • Time and distance से सवाल पूछे गए
  • कथन तर्क पर बेस्ड सवाल भी पूछे गए
  • न्याय और निगमन पर आधारित 5 से 6 सवाल पूछे गए

ये भी पढ़ें-

MP Board Exam 2021-22: क्या इस बार भी जारी होगा ऑप्शनल रिजल्ट? यहाँ देखें! कक्षा 10वी/12वी एग्ज़ाम अप्डेट

MP संविदा वर्ग 3 CDP Practice Set 2: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन सवालों से करें एमपी संविदा वर्ग 3 परीक्षा की, पक्की तैयारी

सभी प्रतियोगी परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-

Leave a Comment