CTET 2022: ‘हिन्दी व्याकरण’ के ये अत्यंत महत्वपूर्ण सवाल दिलाएंगे सीटेट मे बेहतर अंक, जरूर पढे
Hindi Grammar Related Question For CTET: इस वर्ष दिसंबर माह में आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए देश के लाखों अभ्यर्थी आवेदन दे रहे हैं। आवेदन की लिंक आयोग ने 31 अक्टूबर से एक्टिव कर दी हैं तथा अभ्यर्थी परीक्षा के लिए अपना आवेदन 24 नवंबर 2022 तक दे सकते हैं। अगर आप भी अपने शिक्षक बनने के सपने को मन में लिए हुए सीटीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है।
आज के इस लेख में सीटेट परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए हिन्दी व्याकरण विषय से पूछे जाने वाले अत्यंत महत्वपूर्ण प्रश्नों के संग्रह साझा किए है जिनके अध्ययन से मेरिट मे स्थान बनाया जा सकता है। इन सवालों को आप परीक्षा का हिस्सा बनने से पूर्व एक बार अवश्य पढ़ लेवे।
हिन्दी व्याकरण से जुड़े सवालों को अपनी बेहतर तैयारी के लिए एक नजर अवश्य पढे- CTET Exam Hindi Grammar Important Question
Q.1 उद्धरण का संधि विच्छेद क्या है?
A. उत् + धरण
B. उत + अण
C. उत् + हरण
D. उद्ध + रण
Ans- C
Q.2 अष्टछाप का जहाज किस कवि को कहा जाता है?
A. कबीर
B. सूरदास
C. तुलसीदास
D. नन्ददास
Ans- B
Q.3 गुलाब सुंदर फूल है वाक्य में गुलाब है?
A. ब्यक्तिवाचक संज्ञा
B. जातिवाचक संज्ञा
C. समूहवाचक संज्ञा