Commonwealth Games Interesting Facts: कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) शुरू हो चुका है जो की 28 जुलाई 2022 से शुरू होकर 8 अगस्त तक चलेगा। जिसमे दुनिया भर के टॉप एथलिस्ट ने हिस्सा लिया लेंगें, इन गेम्स मे हमारे देश भारत ने भी 200 से अधिक एथलिस्टों को इन खेलों मे हिस्सा लेने के लिए भेजा है। यह खिलाड़ी 20 अलग-अलग खेलों मे हिस्सा लेने वाले है। इस आर्टिकल मे कॉमनवेल्थ से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य शेयर किए किए जा रहे है जो की आपको शायद ही पता होंगे। आईए जानते है क्या वे रोचक तथ्य!
कॉमनवेल्थ गेम्स के कुछ रोचक तथ्य
1. कॉमनवेल्थ की स्थापना (melville marks robinson) ने की थी, जो की कनाडा के एक न्यूज पेपर मे एक स्पोर्टज़ जर्नलिट्ज़ थे।
2. CWG की स्थापना सन 1930 मे और इसे कनाडा ने होस्ट किया था,जिसमे 11 देशों के 400 एथलेट्स थे।
3. कॉमनवेल्थ का नाम 3 बार चेंज हो चुका है 1930 से 1950 तक इसे ब्रिटिश एम्पायर गेम्स के नाम से जाना जाता था, 1951 से 1966 तक इसे ब्रिटिश अंपायर और कॉमनवेल्थ गेम्स के नाम से जाना था, उसके बाद 1970 से अब तक इसे कॉमनवेल्थ गेम्स के नाम से जाना जाता है।
4. कॉमनवेल्थ गेम्स के सभी गेम्स अभी तक 6 देशों ने अटेन्ड किए है, जिनमे Australia,England,Canada,New Zealand, Scotland,Wales शामिल है।
5. भारत ने अपना पहला कॉमनवेल्थ गेम्स आजादी के बाद 1958 मे जीता था।
इन्हे भी पढ़े
Aryabhatta Amazing Facts you must know
Some Interesting Facts Of Tajmahal : ताजमहल की ये बाते शायद ही आप जानते होंगे, यहा जानिए