CTET 2021 Science Questions: अगली शिफ़्ट में पूछे जा सकते है ये प्रश्न इन्हें जरूर पढ़ लें
CTET 2021: (Science Questions for CTET) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीटेट परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से रोजाना दो पालियों में आयोजित की जा रही है. यह परीक्षा 13 जनवरी 2022 तक चलेगी, जिसमें देश भर से 20 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे. यदि आप भी सीटेट परीक्षा देने जा रहे हैं, तो एग्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए आपको इस आर्टिकल में दिए गए CTET पेपर 2 में पूछे जाने वाले विज्ञान के इन संभावित सवालों को जरूर पढ़ लेना चाहिए.
Read More: CTET 2021 Shift Wise Exam Analysis 2021 यहाँ देखें सभी CTET एग्ज़ाम शिफ़्टों का सटीक विश्लेषण
CTET एग्ज़ाम देने जा रहे अभ्यर्थी ‘विज्ञान’ से जुड़े इन प्रश्नों का कर लें अभ्यास, पिछली परीक्षा में पूछे गए थे इनसे कई सवाल- Expected Science Questions for CTET Paper 2
Q.1 निम्नलिखित में से किसका वेग उच्चतम है?
a) cosmic rays
b) light
c) supersonic wave
d) electron
Ans – (b)
Q.2 निम्नलिखित में से कौन-सा एक रासायनिक परिवर्तन है ?
a) बाल काटना
b) बालों का प्राकृतिक रूप से सफेद होना
c) पानी में राल की सूजन
d) फलों की कटाई
Ans – (b)
Q.3 पीने के पानी को शुद्ध करने के लिए पोटेशियम परमैंगनेट का उपयोग क्यों किया जाता है ?
a) यह कीटाणु को मारता है
b) यह अशुद्धियों को बोलता है
c) यह एक कम करने वाला एजेंट है