KBC (Episode 9) IPS OFFICER: कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 14 अभी जारी है, गुरुवार को हुए केबीसी शो में होस्ट अमिताभ बच्चन के समक्ष एक खास शख्स थे, इन्होंने केबीसी के नए एपिसोड में ही फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में हॉट सीट का स्थान प्राप्त कर लिया था उन्होंने एपिसोड नो में पूछे गए सभी सवालों के जवाब देते हुए एक रोल ओवर कंटेस्टेंट बन गए तथा केबीसी के गुरुवार को हुए 10 में एपिसोड में 1250000 का आंसर नहीं दे पाए थे।
रूपिन शर्मा 12 लाख 50 लाख के इस सवाल का सही आंसर नहीं दे पाए थे
रुपिन शर्मा की बात करें तो वह केबीसी शो में आए हुए एक खास कंटेस्टेंट के रूप में थे क्योंकि बाहर नागालैंड के आईपीएस ऑफिसर थे, तथा उन्होंने ही मशहूर डॉन अबू जालिम को गिरफ्तार किया था, जो कि 1993 में हुए मुंबई के बम धमाकों का दोषी था, इसी पर अमिताभ बच्चन उनसे ऑटोग्राफ लेने लगे।
हॉट सीट पर बैठे केबीसी शो मे रुपिन शर्मा ने 6 लाख 40 हजार के सभी सवालों का सही जवाब दे दिया था लेकिन जब अमिताभ बच्चन ने उनसे 12 लाख 50 हजार का सवाल पूछा तो उन्होंने इस सवाल का जवाब नहीं दिया वह खेल को क्विट कर गए , उन्होंने 12 लाख 50 हजार के इस सवाल के लिए बची हुई अपनी दो लाइफलाइन को भी उपयोग की थी लेकिन उनको इसका सही आंसर नहीं मिल पाया इसलिए उन्होंने रिस्क न लेते हुए क्विट कर दिया, हालांकि वे इस सवाल का सही जवाब नहीं दे सके तो क्या आपको पता है इसका सही जवाब जिसका सही जवाब एक आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा नहीं दे पाए।
प्रश्न: आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए, किस यूरोपियन शहर के महापौर ने 30 मई, 2022 को एक विशेष ट्राम रवाना की थी?
A. पोजनन
B. वारसॉ
C. व्रोक्लॉ
D. क्रकाउ
रूपिन ने इस सवाल का जवाब देने के लिए अपनी दो लाइनों का यूज़ किया पहले तो उन्होंने काल ए फ्रेंड लाइफलाइन का यूज किया, जिसमें इनके फ्रेंड ने भी वारसा चुनने को कहा लेकिन उन्होंने गैस किया था वह बिल्कुल इस जवाब के लिए स्योर नहीं थे, उसके बाद उन्होंने 50-50 लाइफ लाइन का यूज किया जिसमें ऑप्शन A व ऑप्शन B भी मिट गए थे। इसके बाद उन्होंने क्विट करने का फैसला लिया। इसका सही आंसर व्रोक्लॉ था।
ये भी पढ़े