RRB NTPC CBT 2: क्या है RH फैक्टर शब्द का अर्थ ? रेलवे एनटीपीसी में पूछे जा सकते हैं ‘बायोलॉजी’ के ये सवाल
Biology MCQ for RRB NTPC CBT 2 Exam 2022: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) के द्वारा एनटीपीसी सीबीटी -1 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, जिसके साथ ही अब CBT-2 परीक्षा के आयोजन की तिथि रेलवे के द्वारा जल्द ही घोषित की जाएगी, CBT-1 में क्वालीफाई कैंडिडेट्स को CBT- 2 की तैयारी शुरू कर देना चाहिए, ताकि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके, इस आर्टिकल में हम एनटीपीसी सीबीटी -2 परीक्षा के लिए ‘बायोलॉजी’ के कुछ संभावित (Biology MCQ for RRB NTPC CBT 2) सवाल लेकर आए हैं जिन्हें परीक्षा से पूर्व आपको जरुर पढ़ लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें- RRB Group D 2022: जीव विज्ञान के 15 सवाल जो पिछली रेल्वे भर्ती परीक्षा में पूछे गए थे, इन्हें ज़रूर पढ़े लें
जीव विज्ञान के 10 संभावित सवाल जो रेलवे एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—Biology Practice Questions for NTPC CBT 2 Exam 2022
Q.1 हृदय के आवरण को क्या कहते हैं ?
(A) मेनिन्जेस
(B) प्लुरा
(C) पेरिकार्डियम
(D) पेरिटोनियम
Ans-(C)
Q.2 आमवाती (Rheumatic) हृदय रोग का उपचार किसके द्वारा किया जाता है –
(A) एस्पिरिन
(B) स्ट्रेप्टोमाइसिन
(C) मिथाइल डोपामाइन
(D) पेनिसिलिन
Ans-(A)
Q.3 दिल का दौरा किसके कारण होता है :
(A) दिल पर जीवाणु हमला
(B) दिल की धड़कन को रोकना
(C) हृदय को रक्त की आपूर्ति में कमी