RRB Group D Exam 2022: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए भौतिक विज्ञान के इन सवालों से करें, अपनी पक्की तैयारी
RRB Group Exam Physics Practice Set 1: भारतीय रेलवे बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित की जाने वाली ग्रुप डी परीक्षा का पहला चरण 17 अगस्त से शुरू होने जा रहा है, देखा जाए तो परीक्षा आयोजित होने में 2 दिन का समय ही शेष है ऐसे मैं परीक्षा के अभ्यर्थी अपनी अंतिम तैयारी मे व्यस्त है। परीक्षा के केंद्र की जानकारी तथा के एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं जिससे अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते है, रेलवे ग्रुप डी के पहले चरण की परीक्षा 17 अगस्त से 25 अगस्त तक की जाएगी अगर आपकी भी इसी पहले चरण में परीक्षा होने जा रही है तो आपको इस परीक्षा में अपने बेहतर तैयारी के लिए हमारे द्वारा दिए गए होते विज्ञान से जुड़े बेहद ही महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन अवश्य कर लेना चाहिए।
रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा मे बेहतर परिणाम के लिए भोतीक विज्ञान से जुड़े इन सवालों को,जरूर पढ़े- Physics MCQ For RRB Group D Exam
1. स्वच्छ जल में BOD मान किससे कम होगा ?
Clean water would have BOD value of less than :
(A)5 ppm
(B) 19 ppm
(C)25 ppm
(D) 50 ppm
Ans- B
2. न्यूलैंड के अष्टकों के नियम में निम्न तत्वों में से कौन अंतिम तत्व थे ?
Which of the following elements was the last element in Newland’s Law of Octaves?
(A) ब्रोमीन (Bromine )
(B) हाइड्रोजन (Hydrogen)
(C) थोरियम(Thorium)
(D) रूबिडियम (Rubidium)
Ans- C
3. बोर के एटम के मॉडल की अवधारणा के अनुसार क्या होता है जब एक इलेक्ट्रॉन ऊर्जा के फोटॉन के अवशोषित करता है?
(A) यह एक ही कक्षा में रहता है लेकिन तेजी से दोल करता है।
(B) यह प्रकाश ऊर्जा उत्सर्जित करता है।