RRB Group D Result 2022: खुशखबरी! जारी होने वाला है रेलवे ग्रुप ड़ी रिज़ल्ट, इतना रह सकता है कट-ऑफ

RRB Group D Result Update 2022: रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खबर है, बोर्ड जल्द ही रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित करने वाला है। क्योंकि हाल ही में आरआरबी ने रेलवे एनटीपीसी लेवल 5 के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए रिजल्ट जारी कर दिया है, इसीलिए यह उम्मीद की जा रही है कि इसी सप्ताह के अंदर ही अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। 

रेलवे ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर  ग्रुप डी परीक्षा के परिणाम जारी होने की लिंक की सूचना दी हुई है। अतः उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपने रिजल्ट के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। 

कितने पदों पर होगी नियुक्ति 

संबंधित भर्ती परीक्षा के अंतर्गत ग्रुप डी के कुल 1.37 लाख विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें से 20 प्रतिशत 20,724 पद अप्रेंटिस के अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित है। इस परीक्षा का हिस्सा बनने के लिए 2019 में एक करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था।

कितना रहेगा कट-ऑफ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार परीक्षा में 40 से 45 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए थे, इसके अलावा परीक्षा का लेवल पिछली बार के मुकाबले कठिन था। ऐसे में परीक्षा का कट-ऑफ काफी कम रहेगा। परीक्षा में कट-ऑफ अंक हासिल कर लेने वाले अभ्यर्थीयो को शारीरिक पात्रता परीक्षा (PET) व शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST) में बुलाया जाएगा इसमें सफल उम्मीदवार को मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन कर डॉक्युमेंट वेरिफ़िकेशन कर पोस्टिंग दी जाएगी।

careerpower Education Portal द्वारा जारी सम्भावित रेलवे ग्रुप ड़ी कट-ऑफ नीचे शेअर की गई है

Region-wise Expected RRB Group D Cut Off 2022 List

Ajmer72-76
Allahabad73-77
Ahmedabad70-74
Bengaluru60-64
Bhopal73-77
Bilaspur68-72
Bhubaneshwar72-76
Chandigarh73-77
Chennai70-74
Gorakhpur72-76
Guwahati75-79
Kolkata79-83
Mumbai66-70
Patna75-79
Ranchi74-78
Secunderabad68-72

ऐसे करे अपना रिजल्ट चेक (How to Check RRB Group D Result 2022)

Step-1 सर्वप्रथम अभ्यर्थी  आरआरबी की ऑफिसियल वेबसाइट rrbcdc.gov.in पर विज़िट करे। 

Step-2 फिर रिजल्ट एक्टिव होने के पश्चात RRB Group D Result 2022 Level 1 Of 7th CPC Link पर क्लिक करे। 

Step-3 आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट की सूची पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर  दिखने लगेगी। 

Step-4 उस लिस्ट को देखें और अपना रोल नंबर चेक करें। 

Step-5 अभ्यर्थी भविष्य के लिए उस वीडियो को डाउनलोड व प्रिंट निकलवा कर अपने पास रखें।

Read More:

MP Patwari Syllabus 2023: मध्यप्रदेश मे होने जा रही पटवारी के पदों पर भर्तियां, जाने क्या है नया सिलेबस

Join Us on Telegram Channel

Leave a Comment