Connect with us

Syllabus

MP Patwari Syllabus 2023: मध्यप्रदेश मे होने जा रही पटवारी के पदों पर भर्तियां, जाने क्या है नया सिलेबस

Published

on

MP PATWARI SYLLABUS IN HINDI

MP Patwari Syllabus 2023 in Hindi: मध्यप्रदेश में स्नातक वर्ग की सरकारी नौकरी पाने का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। मध्य प्रदेश राजस्व विभाग ने हाल ही में एक अधिसूचना जारी की है, जिसके अंतर्गत मध्यप्रदेश में पटवारी के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु भर्तियां निकाली गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश में लगभग 5000 पटवारी की भर्ती की जानी है। यदि आप भी इस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहें है तो आपको परीक्षा के नए सिलेबस को जरूर पढ़ लेना चाहिए।इस लेख में मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा 2023 से जुड़ी तमाम जानकरियो के साथ परीक्षा का सिलेबस शेअर किया गया है अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

कब आयोजित होगी एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा?

आपको बता दें मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 जनवरी 2023 से 19 जनवरी 2023 तक शुरू की जाएगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अधिकारी वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा 15 मार्च 2023 से ऑनलाइन सीबीटी मोड़ में परीक्षा दो शिफ़्ट में आयोजित की जाएगी जिसमें पहली शिफ़्ट 9 बजे से 12 बजे तथा दूसरी शिफ़्ट 12 से 2:30 बजे से 5:30 बजे आयोजित किया जाएगा। 

MP Patwari Exam 2023 Overview

Exam Conducting OrganizationProfessional Examination Board 
Exam NameMP Patwari Exam 2023
Exam LocationMadhya Pradesh
Online Apply Date5 January, 2023
Last Date to Apply19 January, 2023
Exam Date15 March 2023
Answer key Release DateNot Announced yet
Result Release DateNot Announced yet
Mode of ApplyOnline
Category  MP Patwari Recuirement
Official Websitepeb.mp.gov.in
Download Official NotificationMP PATWARI NOTIFICATION PDF

MP पटवारी भर्ती परीक्षा का पेटर्न- (MP Patwari Exam Pattern 2023)

परीक्षा का सिलेबस को जानने से पहले उसका पैटर्न जानना आवश्यक रहता है, यहां एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा से संबंधित पैटर्न प्रस्तुत किए हैं। 

इस बार एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा के सिलेबस में बदलाव किए गए है आपको बता दें इस परीक्षा के तहत अभ्यर्थियों से 200 अंक के कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे, सभी प्रश्न बहुविकल्पिय होंगें तथा इसमें नेगेटिव मार्केट का प्रावधान नहीं है। पेपर को हल करने के लिए अभ्यर्थियों के पास 3 घंटे का समय दिया जाएगा।

MP पटवारी सिलवेस – (MP Patwari Syllabus 2023 in Hindi)

इस भर्ती परीक्षा में अलग-अलग विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसमें 200 अंक के 200 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल है, इन प्रश्नों को हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है। परीक्षा में पूछे जाने वाले पांच विषयों के सिलेबस दिए गए हैं। नीचे परीक्षा के संपूर्ण सिलेबस को  पीडीएफ फॉरमैट मे डाउनलोड करने की लिंक दी हुई है जिस पर जा कर अभ्यर्थी संपूर्ण सिलेबस चेक कर सकता है।

Check MP Patwari Full Syllabus Here

कुछ जरूरी प्रश्न तथा उनके जवाब- MP Patwari Exam 2023 IMPORTANT FAQ’S 

1. एमपी पटवारी के लिए क्या योग्यता चाहिए?

Ans. एमपी पटवारी के लिए अभ्यर्थी को 10वीं 12वीं मे उत्तीर्ण होना आवश्यक है, साथ ही स्नातक की डिग्री भी संबंधित पद पर भर्ती परीक्षा में शामिल हेतु अनिवार्य है। साथ ही CPCT परीक्षा पास होना चाहिए हालाँकि बाद में भी CTET परीक्षा पास करने का मौक़ा अभ्यर्थीयो को दिया जाता है।

2. पटवारी के कितने पेपर होते हैं?

Ans. उसमें एक परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसके बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर अभ्यर्थी का चयन किया जाता है।

3. पटवारी एग्जाम में माइनस मार्किंग कितनी है?

Ans. एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा में किसी प्रकार की नेगेटिव मार्केटिंग नहीं की जाती है।

READ MORE:

CTET 2022 Comprehensive Series: ‘गणित पेडागोजी’ से परीक्षा हर बार पूछे जाते है ये सवाल, अभी पढ़ें

Syllabus

MP Patwari Bharti 2023: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा के सिलेबस मे हुआ बड़ा बदलाव, अब 200 नम्बर का होगा पेपर

Published

on

By

MP Patwari Exam 2023 Syllabus Changed: मध्यप्रदेश की विभन्न तहसीलों मे पटवारी के कुल 2736 पदों पर भर्ती के लिए मध्यप्रदेश राजस्व विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके तहत 15 मार्च 2023 से ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसके लिए 5 जनवरी 2023 से 19 जनवरी 2023 तक परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया निर्धारित की गई है। बता दे इस बार एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा मे बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला। इस बार परीक्षा के पेटर्न तथा सिलेबस मे चेंजेस हुए जो कि MPPEB द्वारा जारी रूल बुक मे मेन्शन है। यहाँ हम परीक्षा के में हुए इन नए बदलावों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में शेअर कर रहे है।

MP Patwari Exam 2023 Overview

Exam Conducting OrganizationProfessional Examination Board (MPPEB/ESB)
Exam NameMP Patwari Exam 2022
Exam LocationMadhya Pradesh
Online Application Start Date5 January, 2023
Last Date to Online Apply19 January, 2023
Exam Date15 March 2023
Exam ModeOnline Computer Based Test (CBT)
Answer key Release DateNot Announced yet
Result Release DateNot Announced yet
Mode of ApplyOnline
CategoryMP Patwari Recruitment 2023
Official Websitepeb.mp.gov.in

पटवारी भर्ती परीक्षा में हुए है ये बड़े बदलाव-

इस बार मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा 2023 के लिए जारी रूल बुक के मुताबिक परीक्षा में कई बदलाव हुए है जिसमे से यहा हमने परीक्षा के पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारी दी है। आपको बता दें कि पहले मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा मे पांच विषयों में से प्रश्न पूछे जाते थे जिसके अंतर्गत 100 अंक के 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते थे। परंतु इस बार कुल 200 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न परीक्षा में पूछे जाने वाले हैं  जो कि 8 विषयों पर आधारित रहेंगे, प्रत्येक विषयों से 25-25 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे। 

कुल अंक200  
प्रश्नों की संख्या200
समय3 घंटे 
परीक्षा का प्रकारवस्तुनिष्ठ

MP Patwari Exam Pattern 2023

मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा 2023 का नया सिलेबस

General Science (सामान्य विज्ञान)
Physics

weight, mass, volume, refection, refraction, Transparency, Law OF motion and gravitation etc.

• Chemistry

chemical reaction, different acids, bases and gases, and non-metals, chemical formula balancing and their fact

• Biology

human body structure, bacterias and diseases and thair symptoms etc.

Social, Behavioral and Applied Sciences
हिंदी भाषा
Hindi – साहित्य
• हिन्दी साहित्य का इतिहास
• काव्य की रीतियाँ, काव्य गुण व दोष
• भारत की राजभाषा हिन्दी के लिए संविधानिक प्रावधान
• बोध शक्ति
• प्रशासिनक शब्दावली

Hindi – व्याकरण
• उपर्सग, प्रत्यय
• वांक्याश के लिए शब्द 
• शब्द युग्म
• वर्ण विचार स्वर और व्यंजन
• शब्द विचार प्रयोग, उत्पत्ति, रचना, अर्थ के आधार पर
• वाक्य विचार
• वाक्य विचार
• संधि स्वर, व्यंजन और विसर्ग
• समास अच्ययीभाव तत्पुरूष, कर्मधारय, बहुव्रीहि, दंद्ध और द्विग
मुहावरे और लोकोक्तियां 
• विराम चिन्ह्
• वर्तनी और  वाक्य शुद्धि 
• रस, छदं, अलंकार

English Language
• Tense
• Modals
Determiners
• Article
Voice
• Adjective
• Adverb
• Conjunction
• Preposition
• Vocabulary

Maths- (सामान्य गणित)
Maths-Arithmetic
• प्रतिशत / Percentage
ट्रेन / Train
• लाभ और हानि / Profit & loss
• साझेदारी / Partnership
• सरलीकरण / Simplification
• संख्या पद्धति / Number System
• ल.स. एवं म.स./ LCM and HC
• ब्याज / Interest
• समय और कार्य / Time & Work
• पाइप और टंकी / Pipe and cistern
• समय, चाल और दूरी / Time,Speed and Distance
• घताकं और करणी / Surds and Indices
• औसत / Average
• अनुपात और समानुपात Ratio and Proportion
• आयु / Age 
• नाव और धारा / Boat and Stream

Maths – Advance
• श्रेत्रमिति – 2d / Mensuration -2d
• श्रेत्रमिति -3d / Mensuration – 3d
• ज्यामिति / Geometry
• निर्देशांक ज्यामिति / Coordinate Geometry
• त्रिकोणमिति / Trigonometry
• ऊँचाई और दूरी / Height and Distance
• बीजगणित / Algebra

Maths – Extra
• प्रायिकता / Probability
• क्रमचय और सचंय / Permutation and Combination
● माध्य, माध्यिका और बहुलक / Mean, Median, Mode
• आंकड़ा निर्वचन / Data Interpretation
• बहुपद / Polynomial
• द्विपद / Binomial
Reasoning– (तार्किक योग्यता)
Reasoning-Verbal

• घन और पासा / Cubes & Dices
• घडी / Clock
कैलेण्डर / Calendar
आकृतियो की गणना / Counting figure
• वेन आरेख / Venn Diagram
• न्याय निगमन / Syllogism • कथन और तर्क / Statement Arguments
• कथन पूर्वधारणाएँ Statement and assumption
कथन निष्कर्ष Statement and Conclusion • 
कथन और कार्यवाही
Statement – Courses of Action • 
कारण और परिणाम / Cause and Effect
अभिकथन और कारण / Assertion and Reason
• निर्णय लेना / Decision Making
• आंकडे पर्याप्तता / Data Sufficiency •
 शब्दकोश / Dictionary
अक्षरों का तार्किक क्रम / Jumbling
• विषम जोडी / Odd Pair
• वर्गीकरण / Odd One Out Classification •
 बैठने की व्यवस्था / Seating Arrange
• सादृश्यता परीक्षण / Analogy or Similarity
• गणितीय समीकरण / Coded Equation
• कोडिंग और डिकोडिंग / Coding & decoding
• रक्त सम्बन्ध / Blood Relation
• दूरी और दिशा / Distance and Direction
• असमानताएँ / Inequality
• नम्बर श्रृंखला / Number Series
• लुप्त संख्या / Missing Alphabet Numbers
• पहेली / Puzzle
• मशीन इनपुट आउटपुट / Machine Input-Output
 आव्यूह / Matrix
• युग्म-गठन / Pair Formation • 
अक्षर श्रृंखला / Letter Series
• वर्णमाला श्रृंखला / Alphabetical Ser
• शब्द गठन / Word Formation
• क्रम निर्धारण / Ranking and Order
• गणितीय समीकरण / Coded Equation

Reasoning – Non Verbal

कागज काटना और मोडना / Paper cutting & Folding
• दर्पण एवं जल प्रतिबिम्ब / Mirror & Water Image
• छिपी हुई आकृति पता लगाना / Embedded Figure
• आकृतियों को पूरा करना / Completion of Figure
• एक जैसी आकृतियों का समूह / Grouping of Figures
• आकृतियों की श्रृंखला / Series • आकृतियों का वर्गीकरण / Classification
• बिंदु स्थापना / Dot Situation
आकृतियों को जोड़ना / Figure Formation

General Knowledge (सामान्य ज्ञान)
General Knowledge
• History
 Incient
Modern
 Medieval
• Geography
Indian
World
 Polity
Economics
Miscellaneous
• MP
G.K.
 Current affairs
Current Affairs
• Sports
Computer Knowledge (कम्प्यूटर ज्ञान)
• Computer Fundamentals
• Types of Computer
• Hardware and Software
• Microsoft Windows
• Microsoft Office
• Internet
• MS Word
• Input and Output Devices
MS PowerPoint
• Computer Virus
• MS Excel
• Websites
MS Access
• Web Browsers
MS Outlook
• Storage Devices
• Computer Shortcut Keys
• Components of Computer
• Computer Abbreviations
• Important Computer-related Terms
• Computer Networks
• Database Management System DBMS
General Management (सामान्य प्रबंधन )

• प्रबंध
• वैज्ञानिक प्रबंध
• नेतृत्व
• अभिप्रेरणा
• संचार
• नियंत्रण
निर्णयन या निर्णय निर्माण
• संगठन
• बजट
• लेखांकन
• लेखापरीक्षा
• विपणन प्रबंध
वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Read More:

RRB Group D Result 2022: खुशखबरी! जारी होने वाला है रेलवे ग्रुप ड़ी रिज़ल्ट, इतना रह सकता है कट-ऑफ

MP Patwari Syllabus 2023: मध्यप्रदेश मे होने जा रही पटवारी के पदों पर भर्तियां, जाने क्या है नया सिलेबस

Continue Reading

Success Story

Success Story of Anju Sharma: 12वी मे फ़ेल होने वाली अंजु शर्मा बनी आईएएस अधिकारी, जाने पूरी कहानी

Published

on

Success Story: आज के समय मे हमारे सामने कई ऐसे उदाहरण सामने आ रहे जिसमे यह देखा गया है कि सफलता हासिल करने के लिए किसी इंसान के अतीत नहीं वल्की उसकी मेहनत और संघर्ष भरी जिंदगी को देखा जाना चाहिए, दुनिया मे कई लोग ऐसे है जो अपनी लगन और मेहनत की वजह से ऐसा मुकाम हासिल कर लेते जिसे बहुत कम लोग हासिल कर पाते है,  ऐसे ही एक आईएएस ऑफिसर की कहानी आज के इस आर्टिकल मे दी हुई है जिनका नाम अंजु शर्मा है इन्होने मात्र 22 साल की उम्र मे ही अपनी पहली ही कोशिश मे (UPSSC) जैसी कठिन परीक्षा मे सफलता हासिल कर ली थी, अंजु शर्मा ने अपने जीवन मे बहुत सी असफलता का सामना किया और कठिन परिश्रम करते हुये  एक सफल आईएएस अधिकारी के रूप मे सफलता प्राप्त की। 

स्कूल मे फ़ेल हुई थी अंजु शर्मा 

UPSSC की परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा मे से एक मानी जाती है, इसमे सफलता प्राप्त करने के लिए काफी ज्यादा कड़ी मेहनत की आवश्यकता पड़ती है इसमे कई लोगो को बार बार प्रयास करने के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती है। और लोगो के मन मे यह आशंका हमेशा बनी रहती है कि हमेशा टॉप करने वाले छात्र ही इस कठिन परीक्षा मे सफल हो पाते है लेकिन जो व्यक्ति अपनी पढ़ाई मे लगन के साथ मेहनत करता है तो उसे हर कठिन से कठिन परिस्थिति मे भी सफलता प्राप्त हो ही जाती है। 

अंजु शर्मा कि बात करे तो वे 12वी कक्षा मे एकोनोमिक्स मे फ़ेल हो गयी थी साथ ही उनको 10वी के केमिस्ट्री विषय मे भी असफलता मिली थी। आश्चर्य कि बात तो यह कि अंजु शर्मा ने कक्षा 12 मे अर्थशास्त्र मे फ़ेल होने साथ वाकई के विषयो मे डिस्टेन्स हासिल की थी। अंजु का यह मानना है की असफलता ही व्यक्ति को बड़ी सफलता के लिए तैयार करती है। 

माँ ने बढ़ाया था अंजु शर्मा का होसला

अंजु शर्मा जब 12वी कक्षा मे फ़ेल हो गयी थी तो उनकी माँ ने उनको काफी होसला दिया और डट कर खड़े रहने के लिए प्रेरित भी किया था, अंजु ने अपनी असफलता से यह सबक भी सीखा था कि यह किसी भी अंतिम समय कि पढ़ाई पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। अंजु शर्मा 12वी फ़ेल होने के बाद भी शुरू से ही अपने कॉलेज कि परीक्षा के लिए तैयारी मे जुट गयी थी, इसके बाद वे अपने कॉलेज मे गोल्ड मेडेल विनर भी बनी। 

आईएएस अधिकारी अंजु शर्मा की पढ़ाई

अंजु शर्मा ने जयपुर से बीएससी और एमबीए पूरा किया। अंजु यूपीएससी परीक्षा कि तैयारी मे पहले से ही जुट गयी थी तथा इसी रणनीति कि वजह से उन्होने अपने पहले अटेम्प्ट मे ही यूपीएससी क्लियर कर दी थी। अंजु ने अपनी सफलता इतनी आसानी से प्राप्त नहीं की उन्होने कठिन संघर्ष के साथ पढ़ाई करते हुये सफलता के मुकाम तक पहुँच गयी। अगर आप भी अपने जीवन मे संघर्षो का सामना करते हुये जटिल मेहनत करते है तो आपको भी सफलता अवश्य प्राप्त होगी इसलिए मेहनत करे और फल की न सोचे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी तो हमे जरूर बताए, हम आपके लिए ऐसी ही मोटिवेशन से भरपूर सक्सेस स्टोरी लेकर आते रहेंगे।

Continue Reading

Syllabus

SSC STENO Exam Syllabus 2022: एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ व ‘डी’ परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, जाने पूरा सिलेबस

Published

on

SSC Steno Syllavus 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा हाल ही जारी अधिसूचना के अनुसार स्टेनोग्राफर ग्रेड ए ग्रेड बी के पदों की नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी की जा चुकी है, इन पदों पर भर्ती के लिए 20 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, तथा यह आवेदन प्रक्रिया 6 सितंबर तक निर्धारित की गई है। अतः परीक्षा नवंबर मे आयोजित कराई जाएगी।

अगर आप भी SSC स्टेनोग्राफर की परीक्षा मे सम्मिलित होने के लिए अपना आवेदन देने वाले हैं तो आपको एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा के सम्पूर्ण सिलेबस की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है आज यहां इस लेख में एसएससी स्टेनोग्राफर के संपूर्ण सिलेबस की जानकारी दी गई, जिनकी सहायता से आप एक सही रणनीति के साथ परीक्षा की तैयारी कर सकें और परीक्षा में अच्छे अंक के साथ सफलता हासिल कर सके। 

SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा के लिए सिलेबस

सरकारी भर्ती से जुड़ी सभी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों के लिए यह आवश्यक है कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी को विशेष रूप देने के लिए परीक्षा से जुड़े सिलेबस के बारे में अवश्य जान ले, ताकि उम्मीदवार को परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के विषय के बारे में ज्ञात हो जाये।

बता दें कि, एसएससी स्टेनोग्राफर के विभिन्न पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा देनी होगी, इस लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य जागरूकता, तथा अंग्रेजी भाषा की समझ से संबंधित ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे, यह परीक्षा हिंदी अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को यह पता होना चाहिए कि इस परीक्षा में 4 प्रश्न के गलत जवाब देने पर एक अंक काटने की प्रक्रिया निर्धारित की गई है।

इस परीक्षा के लिए कुल 200 प्रश्नो के लिए 200 अंक हैं, जिसमें सामान्य बुद्धि और तर्क विषय से 50 प्रश्न, सामान्य जागरूकता से 50  प्रश्न तथा अंग्रेजी भाषा और समझ से जुड़े विषय से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।

परीक्षा का सम्पूर्ण सिलैबस आप नीचे दी गयी डाइरैक्ट लिंक के अनुसार प्राप्त कर सकते है।

Download Syllabus here

Continue Reading

Trending