RRB Group D 2022: विज्ञान से जुड़े यह सवाल होने वाली रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में दिलाएंगे बेहतर परिणाम,अभी पढ़े
RRB Group D Exam 2022: (Railway Group D General Science) भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा ग्रुप D के 1.03 लाख पदों की नियुक्ति के लिए परीक्षा 17 अगस्त से कई चरणों मे ऑनलाइन माध्यम से आयोजित कराई जाएगी। जानकारी के अनुसार बता दें कि परीक्षा के केंद्र की जानकारी 15 दिन पहले और एडमिट कार्ड की जानकारी परीक्षा के 4 दिन पहले दी जाएगी। जिसे आप आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर चेक कर सकेंगे।
इस आर्टिकल में RRB Group D मे पूछे जाने बाले पाठ्यक्रम पर आधारित विज्ञान से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए जा रहे हैं, अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लीजिए।
Railway Group D General Science 2022- परीक्षा मे बेहतर परिणाम के लिए इन सबालों को जरूर पढ़े
1. एक प्रजाति के जन्तुओं द्वारा दूसरी प्रजाति के जन्तुओं की ओर आकर्षित होने हेतु कौन-सा रसायन उत्तरदायी है/ Which chemical is responsible for the attraction of animals of one species towards animals of another species?
(a) हॉर्मोन/ hormone
(b) न्यूक्लिक अम्ल/ nucleic acid
(c) फेरोमोन/ Pheromone
(d) स्टेरॉयड/ steroid
Ans.c
5.तत्कालीन हार्मोन किसे कहा जाता है/ What is the then hormone called?
(a) एड्रेनेलीन/ Adrenaline
(b) थॉयरोक्सीन/ Thyroxine
(c) वासोप्रेसीन/ Vasopressin
(d) इन्सुलीन/ Insulin
Ans.a
Q6. निम्नलिखित में से कौन ग्रीन हाउस प्रभाव का मुख्य कारण/ Which of the following is the main cause of green house effect.
A. Carbon dioxide
B. Carbon monoxide