RRB Group D प्रैक्टिस सेट 4: 17 अगस्त से शुरू होगी रेलवे भर्ती परीक्षा, विज्ञान पर बेहतर पकड़ दिलाएगी परीक्षा में सफलता, पढ़ें सम्भावित प्रश्न
RRB Group D Science Practice Set 4: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी के 1.03 लाख पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन अगले माह याने 17 अगस्त से कई चरणो में किया जाएगा। परीक्षा के एडमिट कार्ड अभ्यर्थी के परीक्षा दिवस के चार दिन पहले उपलब्ध होंगे जबकि परीक्षा शहर की जानकारी परीक्षा के 15 दिन पहले जारी की जाएगी। इस परीक्षा के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड को एक करोड़ से अधिक आवेदन प्राप्त हुए है ऐसे में अभ्यर्थीयो के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होना तय है। यदि आप भी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने जा रहे है तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पके लिए बेहद माहत्वपूर्ण है।
इस आर्टिकल में हम रेलवे भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण विषय सामान्य विज्ञान के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेअर कर रहे है जो कि विगत वर्षों में आयोजित की गई रेलवे परीक्षाओं में कई बार पूछे जा चुके है। इन सवालों का अध्ययन कर आप परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों तथा प्रश्नो के लेवल को समझ पाएँगे।
RRB GROUP D EXAM 2022 General Science Expected Questions – रेलवे ग्रुप D परीक्षा में बार बार पूछे जाते है ये सवाल
Q.1 Which of the following alloy has maximum percentage of copper
निम्नलिखित में से किस मिश्र धातु में तांबे का अधिकतम प्रतिशत है –
(a) Brass / पीतल
(b) bronze / कांस्य
(c) german silver / जर्मन चांदी
(d) delta metal / डेल्टा धातु
Ans- b
Q.2 A ray of light travelling obliquely from denser to rarer medium
प्रकाश की एक किरण सघन से विरल माध्यम तक यात्रा करती है तो वह
(a) inclined towards normal /सामान्य की ओर झुकती है
(b) Inclined away from the normal / सामान्य से दूर झुकती है
(c) deviates from its path /अपने मार्ग से भटक जाती है
(d) none of these /इनमें से कोई नहीं
Ans- b
Q.3 Robert Hooke discovered the ……………. of a cell