RRB Group D

RRB Group D 2022 Biology Practice Set 1: परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं बायोलॉजी के यह सवाल, अभी देखें

Advertisement

RRB Group D 2022 (RRB group D Biology MCQ): रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की तारीख एक लंबे इंतजार के बाद घोषित कर दी गई है, यह परीक्षा 23 फरवरी 2022 से कई चरणों में आयोजित होगी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पूर्व ऑफिशल वेबसाइट आरआरबी rrbcdg.gov.in पर जारी किए जाएंगे, इस भर्ती परीक्षा में लाखों की संख्या में परीक्षार्थी शामिल होंगे इस भर्ती परीक्षा में लाखों की संख्या में परीक्षार्थी शामिल होंगे इसलिए इसमें बहुत अधिक कॉन्पिटिशन देखने को मिल सकता है।

इस परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनके उत्तर देने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा गलत जवाब देने पर एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए आवश्यक है कि वह अभी से परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं, यहां हम रेलवे ग्रुप डी में पूछे जाने वाले ‘बायोलॉजी’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल (RRB group D Biology MCQ) लेकर आए हैं, जिन्हें आपको परीक्षा के दृष्टिकोण से एक बार जरूर पढ़ना चाहिए।

परीक्षा में पूछे जाते हैं जीव विज्ञान के यह महत्वपूर्ण सवाल — Biology Practice Set for Railway Group D 2022

Q 1. मंगिफेरा इंडिका किसका वैज्ञानिक नाम है? 

Advertisement

(a) अमरूद

(b) आम

(c) आंवला

(d) कटहल

Ans:-(b)

Q 2. निम्नलिखित में से कौन सा पादप हार्मोन नहीं है?

(a) साइटोकाइनिन

(b) एथिलीन

(c) इंसुलिन

(d) जिबरेलिन

Ans:-(c)

Q 3.जब खमीर आटे में जोड़ा जाता है तो फूलने का कारण क्या होता है?

(a) तापमान में वृद्धि

(b) पदार्थ की मात्रा में वृद्धि

(c) कार्बन डाइऑक्साइड गैस का निकलना

Advertisement

(d) खमीर कोशिकाओं की संख्या में वृद्धि

Ans:-(c)

Q 4.एड्स का कारण है?

(a) उच्च रक्तचाप

(b) T -4 लिम्फोसाइट्स की कमी

(c) राइबोफ्लेविन की कमी

(d) जीवाणु संक्रमण

Ans:-(b)

Q 5. जीवित जीवों में जैविक उत्प्रेरक किस प्रकार के रूप में जाना जाता है?

(a) हार्मोन

(b) विटामिंस

(c) स्टेरॉयड

(d) एंजाइमों

Ans:-(d)

Q 6.मछलियों का अध्ययन कहा जाता है?

(a) कूट लिपि

(b) लपिडेटेरिओलोजी

(c) सिक्रोटोलोजी

Advertisement

(d) इफ्लूएथोलॉजी

Ans:-(d)

Q 7. क्षतिग्रस्त तक की वृद्धि और मरम्मत में शामिल है?

(a) सूत्री कोशिका विभाजन

(b) सूत्री एवं अर्धसूत्री कोशिका विभाजन दोनों

(c) अर्धसूत्री कोशिका विभाजन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:-(a)

Q 8.रेशम कीड़े के पालन के लिए निम्नलिखित में से किस पौधे का उपयोग नहीं किया जाता है?

(a) शहतूत

(b) अंड़ी

(c) सागौन

(d) बलूत

Ans:-(d)

Q 9.एक कामकाजी महिला को हर दिन कितना प्रोटीन लेना चाहिए?

(a) 30 g

(b) 37g

(c) 40 g

Advertisement

(d) 45g

Ans:-(d)

Q 10.निम्नलिखित में से किस में गुणसूत्रों की सबसे ज्यादा संख्या है ?

(a) मनुष्य

(b) टेरिडोफाइट

(c) हाथी

(d) आवृत्तबीजी

Ans:-(b)

Q 11. शरीर में रक्त क्या कार्य करता है?

(a) पाचन में मदद करता है

(b) कोशिकाओं के निर्माण में मदद करता है

(c) तरलता बनाए रखता है

(d) सभी भागों में ऑक्सीजन देता है

Ans:-(d)

Q 12. कीड़े जो मानवों को बीमारियों को प्रसारित कर सकते हैं उन्हें संदर्भित किया जाता है?

(a) वाहक

(b) जलाशयों

(c) वैक्टर

Advertisement

(d) इन्क्यूबेटरों

Ans:-(c)

Q 13. मानव की पाचन नली लगभग कितने फिट लंबी होती है?

(a)16

(b)18

(c) 22

(d) 32

Ans:-(d)

Q 14. मानव रक्त प्लाज्मा में प्रायः पानी की प्रतिशत मात्रा में कितनी भिन्नता होती है?

(a) 60-64%

(b) 80 – 82%

(c)70 -75%

(d) 91- 92%

Ans:-(d)

Q 15. पिट्यूटरी ग्रंथि कहां स्थित होती है?

(a) गला

(b) किडनी

(c) मस्तिष्क

Advertisement

(d) अग्नाशय

Ans:-(c)

Q 16. थायराइड ग्रंथि से थायरोक्सिन स्थापित करने के लिए उत्तेजित करने वाला अंतः स्त्रावी हार्मोन कौन सा है?

(a) TSH

(b) FSH

(c) lTH

(d) ACTH

Ans:-(a)

ये भी पढ़ें…

UPTET 2021 Sanskrit Literature based MCQs: संस्कृत साहित्य के महत्वपूर्ण प्रश्न

UPTET Exam 2021: यूपीटीईटी परीक्षा में होंगे बड़े बदलाव, OMR सीट को आधार से लिंक कर ली जाएगी परीक्षा

महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-

Follow us on- Facebook

Join us on- Telegram

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button