RRB Group D Static Gk Practice Set: रेलवे भर्ती परीक्षा में पूछे जाते है स्टैटिक GK के एसें सवाल, अभी पढ़ें
RRB Group D Static GK Practice Set: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा इस साल ग्रुप डी के 1 एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जानी है इस परीक्षा में एक करोड़ से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे ऐसे में अभ्यर्थियों के बीच बेहद कड़ा कंपटीशन होने वाला है. परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों को सही रणनीति के साथ पढ़ाई करना बेहद आवश्यक है. रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में स्टैटिक जीके एक ऐसा विषय है जिससे बहुत से सवाल पूछे जाते हैं. इस आर्टिकल में पिछली रेलवे भर्ती परीक्षाओं में स्टैटिक जीके सेक्शन से पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं जो आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले इन सवालों के पैटर्न को समझने में मदद कर सकते हैं.
पिछली रेलवे भर्ती परीक्षा में पूछे गए स्टैटिक जीके के सवाल- RRB Group D Static GK Questions
1. दूरी और समय के मामले में भारतीय रेल नेटवर्क की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी………. है।
(A) विवेक एक्सप्रेस
(C) योगा एक्सप्रेस
(B) गोल्डन चैरियट
(D) समझौता एक्सप्रेस
Ans-A
2. भारत में हरित क्रांति को सफलतापूर्वक निष्पादित करने का श्रेय…………. को जाता है।
(A) सत्येंद्र नाथ बोस
(B) हरिश्चंद्र
(C) एम एस स्वामीनाथन
(D) सुब्रहमण्यन चंद्रशेखर
Ans- C
3. दक्षिण अफ्रीका से वापस लौटने के पश्चात महात्मा गाँधी फरवरी 1916 में ……………के उद्घाटन के समय पहली बार सार्वजनिक रूप में आम जनता से रूबरू हुए थे।
(A) कलकता विश्वविद्यालय (University of Calcutta)
(B) मद्रास विश्वविद्यालय (University of Madras)
(C) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University)
(D) बंबई विश्वविद्यालय (University of Bombay)