REET Main Exam: ‘राजस्थान की कला एवं संस्कृति’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल ही पूछे जाएंगे रीट मुख्य परीक्षा में!
Rajasthan Art Culture Quiz For REET Main Exam: राजस्थान रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में किया जाएगा जिसमें रीट 2022 में सफल हुएअभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे अगर आप भी राजस्थान के शासकीय विद्यालयों में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए रीट मुख्य परीक्षा एक सुनहरा अवसर है यहां पर हम राजस्थान यह कला एवं संस्कृति पर आधारित कुछ ऐसे महत्वपूर्ण सवाल आपके लिए लेकर आए हैं जो कि परीक्षाओं की दृष्टि से बेहद की महत्वपूर्ण है इन प्रश्नों का अध्ययन अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व अवश्य कर लेना चाहिए।
परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है राजस्थान सामान्य ज्ञान पर आधारित यह प्रश्न
1. मारवाड़ी बोली के संदर्भ में असत्य कथन है-
(a) मारवाड़ी का साहित्यिक रूप डिंगल कहलाता है।
(b) क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान की सबसे बड़ी बोली है।
(c) राजिया रा सोरठा हाड़ौती बोली में रचित है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- c
2. राजस्थान की भाषा के लिए पहली बार ‘राजस्थानी’ शब्द का प्रयोग किसने किया?
(a) कवि कुशललाभ
(b) जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन
(c) सूर्यमल्ल मीसण
(d) जेम्स टॉड
Ans- b
3. सूर्यमल्ल मीसण की रचनाओं में राजस्थान की कौन-सी बोली प्रयुक्त हुई है?
(a) हाड़ौती
(b) ढूंढाड़ी
(c) वागड़ी
(d) मेवाती