REET 2022 Exam: 23, 24 जुलाई को RBSE रीट परीक्षा, ‘बुद्धि परीक्षण’ के इन सवालों से चेक करें, कितनी है तैयारी
REET 2022 Intelligence Test Questions (शिक्षा मानोविज्ञान): राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट परीक्षा 2022 का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा. इस परीक्षा को सफलता पूर्वक आयोजित कराने के लिए RBSE ने तैयारी पूरी कर ली है. तथा सभी अभ्यर्थीयो के टेस्ट अड्मिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जारी कर दिए जाएँगे।
रीट परीक्षा में “शिक्षा मनोविज्ञान” के अंतर्गत “बुद्धि परीक्षण” से संबंधित कई सवाल पूछे जाते हैं, इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे ही संभावित प्रश्न शेयर कर रहे हैं ये महत्वपूर्ण सवाल विगत शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा चुके हैं. ऐसे में अभ्यर्थियों को इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु ‘बुद्धि परीक्षण’ पर आधारित सवाल- REET 2022 Intelligence Test Questions
प्रश्न.1 मानसिक आयु के संप्रत्यय का विकास किस मनोवैज्ञानिक द्वारा किया गया ?
A. अल्फ्रेड बिनेट
B. विलियम स्टर्न
C. टरमन
D. इनमें से कोई नहीं
Ans. A
प्रश्न.2 एक व्यक्ति की बुद्धि लब्धि प्राप्तांक 90-110 बीच है, वह है ?
A. सामान्य बुद्धि
B. मंद बुद्धि
C. श्रेष्ठ बुद्धि लब्धि
D. इनमें से कोई नहीं
Ans. A
प्रश्न.3 छात्रों को अध्ययन के संबंध में मार्गदर्शन करना, किस निर्देशन में आता है?
(a) सामाजिक निर्देशन
(b) शैक्षिक निर्देशन
(c) व्यावसायिक निर्देशन