REET EXAM 2022 MCQ on Personality: मनोविज्ञान में ‘व्यक्तित्व’ के अंतर्गत पूछे जाने वाले कुछ बेहद रोचक सवाल, जो REET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं
Objective Question on Personality for REET: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान 23 और 24 जुलाई को शिक्षकों की नियुक्ति हेतु शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है इस शिक्षक पात्रता परीक्षा के माध्यम से प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों को नियुक्त किया जाएगा यह एक पात्रता परीक्षा है इस वर्ष बोर्ड द्वारा रीट परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस में कुछ बदलाव किए गए हैं जिन्हें आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना एग्जाम पैटर्न पर आधारित विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट और विगत वर्षों में पूछे गए सवाल लेकर आ रहे हैं इसी क्रम में आज हम आपके लिए मनोविज्ञान के अंतर्गत व्यक्तित्व से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह लेकर आए हैं जो आपको आगामी परीक्षा में हेल्पफुल होगा
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘व्यक्तित्व’ से जुड़े संभावित सवाल, यहां पढ़िए—REET Exam 2022 Personality Objective Question Answer
1.व्यक्तित्व शब्द मूलतः जिसका अर्थ होता है….. भाषा के शब्द….से लिया गया है
A. अंग्रेजी, पर्सन, व्यक्ति
B. लैटिन, पर्सनल, मुखौटा
C. जर्मन, पर्सनैलिटी, आदमी
D. लैटिन, पर्सोना, मुखौटा
Ans. D
2.व्यक्तित्व व्यक्ति में उन मनोदैहिक व्यवस्थाओं का गत्यात्मक संगठन है जो वातावरण के साथ उसके अभूतपूर्व समायोजन को निर्धारित करता है
A. मुर्रे
B. वॉटसन
C. आलपोर्ट
D. स्कीनर
Ans. C
3.असुमेलित छाँटिए –
A. कॉलेरिक: पीले पित्त
B. संगुआईन : गुलाबी पित्त
C. मिलनकॉहॉलिक : काले पित्त
D. फ्लैगमेटिक : श्लेष (कफ)