REET Exam 2022: शिक्षा मनोविज्ञान के इन सवालों से करें रीट परीक्षा की पक्की तैयारी
Psychology for REET 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा REET 2022 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू की जा रही है राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी 18 मई तक REET लेवल-1 तथा लेवल-2 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
REET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए इस आर्टिकल में हम “शिक्षा मनोविज्ञान” की कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन करेंगे. यह प्रश्न लेवल 1 तथा लेवल 2 परीक्षा में पूछे जा सकते हैं परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.
रीट परीक्षा में पूछे जाएँगे शिक्षा मनोविज्ञा के ऐसे सवाल- Psychology for REET 2022
1. ईसा की 16वीं सदी में मनोविज्ञान को निम्न में से क्या माना जाता था ?
(अ) आत्मा का विज्ञान
(ब) मन का विज्ञान
(स) मस्तिष्क का विज्ञान
(द) व्यवहार का विज्ञान
Ans. अ
2. “मनोविज्ञान व्यवहार का शुद्ध विज्ञान है” उपर्युक्त कथन किसका है ?
(अ) सी वुडवर्थ
(ब) “वाटसन
(स) ई. स्किनर
(द) चार्ल्स डार्विन का
Ans. ब
3. ‘जीवन की संघर्षपूर्ण परिस्थितियों के प्रति मानव तथा पशु की सम्पूर्ण प्रतिक्रिया ही व्यवहार है” उपर्युक्त कथन किसका है
(अ) ई. स्किनर
(ब) सी. वुडवर्थ
(स) जेम्स ड्रेवर