REET 2022 Psychology प्रैक्टिस सेट-2: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाते है, मनोविज्ञान के ऐसे सवाल
REET 2022 Psychology Practice Set 2: राजस्थान के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए रीट परीक्षा (REET 2022) जुलाई में आयोजित की जाएँगी. इस परीक्षा के आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू हो चुकी है जो कि 18 मई तक चलेगी. इस बार आयोजित होने वाली REET परीक्षा में बड़े बदलाव किए गए हैं अब REET एक शिक्षक पात्रता परीक्षा होगी, जिसमें सफल अभ्यर्थी “राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा” में शामिल हो पाएंगे. यदि आप भी REET परीक्षा देने जा रहे हैं तो यहाँ दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
REET परीक्षा में “शिक्षा मनोविज्ञान” से काफी प्रश्न पूछे जाते हैं अभ्यर्थियों को परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए मनोविज्ञान पर आधारित सवालों का अध्ययन करना बेहद आवश्यक है. इस आर्टिकल में हम विगत वर्षों में आयोजित की गई शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे गए मनोविज्ञान के कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर शेयर कर रहे हैं. परीक्षा में शामिल होने से पूर्व अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन जरूर कर लेना चाहिए.
Psychology Expected Questions for REET 2022 Level 1 & 2 Exam (Practice Set 2)
Q.1 वह बुद्धि जिसके द्वारा व्यक्ति मूर्त वस्तुओं से जुड़े सम्प्रत्ययों को कुशलता पूर्वक समझता है, क्या कहलाती है ?
(a) व्यवहारिक बुद्धि
(b) सामाजिक बुद्धि
(c) अव्यवहारिक बुद्धि
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans.a
Q.2 अभिप्रेरणा का वह सिद्धांत जो कहता है कि मानव का व्यवहार जन्मजात मूल प्रवृतियों पर आधारित होता है। उसके प्रतिपादक हैं ?
(a) विलियम मैक्डूगल
(b) क्लार्क हल
(c) सिगमण्ड फ्रायड
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans.a
Q.3 असत्य कथन पहचानिए
(a) आंतरिक अभिप्रेरणा का केन्द्र मनुष्य के भीतर होता है
(b) आंतरिक अभिप्रेरण गीता के सिद्धांत कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन का अनुसरण करता है
(c) बाह्य अभिप्रेरण लक्ष्य पर परिणाम व केन्द्रित नहीं रहता