REET 2022 Psychology प्रैक्टिस सेट-2: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाते है, मनोविज्ञान के ऐसे सवाल

 REET 2022 Psychology Practice Set 2: राजस्थान के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए रीट परीक्षा (REET 2022) जुलाई में आयोजित की जाएँगी. इस परीक्षा के आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू हो चुकी है जो कि 18 मई तक चलेगी. इस बार आयोजित होने वाली REET परीक्षा में बड़े बदलाव किए गए हैं अब REET एक शिक्षक पात्रता परीक्षा होगी, जिसमें सफल अभ्यर्थी “राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा” में शामिल हो पाएंगे. यदि आप भी REET परीक्षा देने जा रहे हैं तो यहाँ दी गई जानकारी  आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

REET परीक्षा में “शिक्षा मनोविज्ञान” से काफी प्रश्न पूछे जाते हैं अभ्यर्थियों को परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए मनोविज्ञान पर आधारित सवालों का अध्ययन करना बेहद आवश्यक है. इस आर्टिकल में हम विगत वर्षों में आयोजित की गई शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे गए मनोविज्ञान के कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर शेयर कर रहे हैं. परीक्षा में शामिल होने से पूर्व अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन जरूर कर लेना चाहिए.

Psychology Expected Questions for REET 2022 Level 1 & 2 Exam (Practice Set 2)

Q.1 वह बुद्धि जिसके द्वारा व्यक्ति मूर्त वस्तुओं से जुड़े सम्प्रत्ययों को कुशलता पूर्वक समझता है, क्या कहलाती है ?

(a) व्यवहारिक बुद्धि 

(b) सामाजिक बुद्धि 

(c) अव्यवहारिक बुद्धि 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.a

Q.2 अभिप्रेरणा का वह सिद्धांत जो कहता है कि मानव का व्यवहार जन्मजात मूल प्रवृतियों पर आधारित होता है। उसके प्रतिपादक हैं ?

(a) विलियम मैक्डूगल

(b) क्लार्क हल

(c) सिगमण्ड फ्रायड

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.a

Q.3 असत्य कथन पहचानिए

(a) आंतरिक अभिप्रेरणा का केन्द्र मनुष्य के भीतर होता है

(b) आंतरिक अभिप्रेरण गीता के सिद्धांत कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन का अनुसरण करता है 

(c) बाह्य अभिप्रेरण लक्ष्य पर परिणाम व केन्द्रित नहीं रहता 

(d) बाह्य अभिप्रेरण सतत् नहीं रहता इसमें उतार चढ़ाव आते रहते हैं

Ans.c

Q.4 बालक में उपलब्धि अभिप्रेरण (Achievement Motive) के जन्म लेने के पीछे कारक होंगे ?

(a) अभिभावक

(b) विद्यालय

(c) समाज व संस्कृति

(d) उपर्युक्त सभी

Ans.d

Q.5 बुद्धि के विशिष्ट तत्व (special factor) के संबंध में असत्य कथन पहचानिए

(a) स्पीयर मैन के अनुसार यह मानसिक ऊर्जा (Mental Energy ) है

(b) यह एक अर्जित गुण (Acquired) है

(c) यह भिन्न-भिन्न व्यक्तियों में भिन्न-भिन्न मात्रा में होता है

(d) इसका स्वभाव परिवर्तनशील (Changeable Nature) होता है

Ans.a

Q.6 असंगत पहचानिए 

(a) कॉलेरिक- पीला पित्त 

(b) सांगुआइन-गुलाबी पित्त 

(c) मिलनकॉहॉलिक-काला पित्त 

(d) फ्लैगमैटिक – श्लेष (कफ)

Ans.b

Q.7 व्यक्तित्व वह है जिसके जरिये यह भविष्यवाणी की जा सकती है कि कोई व्यक्ति किसी परिस्थिति में कैसा व्यवहार करेगा’ व्यक्तित्व की यह परिभाषा किस मनोवैज्ञानिक द्वारा दी हुई है?

(a) ऑलपोर्ट

(b) कैटल

(c) फ्रायड

(d) मॉर्गन

Ans.b

Q.8 मूल पाशविक अंतर्नोद का भण्डार होता है ? 

(a) चेतन

(b) अचेतन

(c) A व C दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.b

Q.9 MMPI 02 के संबंध में सत्य कथन है.

(a) इनमें तीन वैधानिक मापनियां व 10 उपमापनियां होती है

(c) इसका भारतीय संस्करण मलिक व जोशी द्वारा तैयार किया गया

(b) इसका निर्माण हैथवे व मैकिन्ले ने किया

(d) उपर्युक्त सभी

Ans.d

Q.10 चित्रगत कुण्ठा परीक्षण (Picture Frustration Test) के आविष्कारक हैं ?

(a) रॉजेन्विग

(b) मौरिनो

(c) फ्रायड

(d) मॉर्गन

Ans.a

Q.11 थस्टर्न के समूह कारक (Group factor) सिद्धांत में निम्न में से कौनसी मानसिक क्षमता सम्मिलित नहीं है –

(a) शाब्दिक अर्थ क्षमता (Verbal Ability)

(b) शब्द प्रवाह क्षमता (Word Fluency)

(c) शब्द साहचर्य क्षमता (Word Association)

(d) प्रत्यक्षण गति क्षमता (Perception)

Ans.c

Q.12 अर्जित अभिप्रेरकों के संदर्भ में सत्य कथन छांटिये

(a) यह जन्मजात नहीं होते

(b) यह सार्विक नहीं होते

(c) यह जीवित रहने के लिए आवश्यक नहीं होते

(d) उपर्युक्त सभी

Ans.d

Q.13 घटकीय बुद्धि (Componential Intelligence) के अंग हैं ?

(a) मेटा घटक (Meta Component)

(b) निष्पादन घटक ( Performance Component )

(c) जान संग्रहण घटक (Knowledge Component) 

(d) उपर्युक्त सभी

Ans.d

Q.14 अर्जित अभिप्रेरकों के संदर्भ में सत्य कथन छांटिये

(a) यह जन्मजात नहीं होते

(b) यह सार्विक नहीं होते

(c) यह जीवित रहने के लिए आवश्यक नहीं होते

(d) उपर्युक्त सभी

Ans.d

Q.15 सूची-1 को सूची-2 के साथ सुमेलित कीजिये –

सूची-1

A. बुद्धि का एक कारकीय सिद्धांत

B. बुद्धि का द्विकारकीय सिद्धांत

C. बुद्धि का समूह कारक सिद्धांत

D. बुद्धि का बहुकारक सिद्धांत

सूची-2

1. स्पीयर मैन

2. अल्फ्रेड बिने

3. थार्नडाइक

4. थस्टर्न

सत्य कूट:

(a) 1 2 4 3

(b) 2 1 3 4

(c) 4 3 2 1

(d) 3 4 1 2

Ans.b

इस आर्टिकल में हमने रीट परीक्षा हेतु मनोविज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Read More:

REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई में, पेपर में पूछे जाते है राज्य से सम्बंधित ये सवाल, अभी पढ़ें

REET EXAM 2022 CDP MCQ: राजस्थान में होने वाली REET की परीक्षा में पूछे जाएंगे CDP के ऐसे सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?

Leave a Comment