REET Admit Card 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसईआर) द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा यानि रीट (REET) की परीक्षा 23 व 24 जुलाई 2022 को आयोजित कराना निश्चित किया गया है। आपको बता दें, कि राज्य सरकार की ओर से इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को निःशुल्क आवागमन सेवा प्रदान की जाएगी। बोर्ड द्वारा इस परीक्षा के एड्मिट कार्ड आज जारी किए जा सकते हैं। एड्मिट कार्ड जारी होते ही अभ्यर्थी अपने एड्मिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर चेक व डाऊनलोड कर सकेंगे।
आज किए जा सकते हैं एड्मिट कार्ड जारी
बोर्ड द्वारा रीट की परीक्षा 23 व 24 जुलाई को आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा के लिए अब अधिक समय नहीं बचा है, अतः अभ्यर्थी लगातार ही परीक्षा के एड्मिट कार्ड की प्रतीक्षा कर रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड की ओर से ये एड्मिट कार्ड आज दिनांक 14 जुलाई 2022 को शाम 4 बजे आधिकारिक वेबसाइट के जरिये जारी किए जा सकते हैं।
छः दिनों तक मिलेगी आवागमन की निःशुल्क सुविधा
राजस्थान राज्य सरकार की ओर से रीट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए निःशुल्क आवागमन की सुविधा प्रदान की जाएगी। सरकार द्वारा यह सुविधा कुल छः दिनों के लिए अभ्यर्थियों को प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थी इस सुविधा लाभ परीक्षा के 2 दिन पहले यानि 21 जुलाई 2022 से लेकर परीक्षा के दो दिन बाद यानि 26 जुलाई 2022 तक ले सकते हैं।
जानें कैसे डाउनलोड कर सकेंगे एड्मिट कार्ड
एड्मिट कार्ड डाऊनलोड करने के लिए अभ्यर्थी इन स्टेप्स को फॉलो करें-
1. सबसे पहले रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएँ।
2. यहाँ दिख रही “REET Admit Card 2022” की लिंक पर क्लिक करें।
3. यहाँ अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की सहायता से लॉगिन करें।
4. एड्मिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाऊनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।
ये भी पढ़ें-