REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई में, पेपर में पूछे जाते है राज्य से सम्बंधित ये सवाल, अभी पढ़ें
REET 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट परीक्षा 2022 हेतु आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू कर दी गई है जोकि 18 मई तक चलेगी. राजस्थान के प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. यदि आप भी रीट परीक्षा देने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके बेहद काम की है.
रीट परीक्षा का आयोजन 23 व 24 जुलाई 2022 को किया जाएगा, ऐसे में देखा जाए तो अभ्यर्थीयो के पास परीक्षा की तैयारी करने के लिए बहुत कम समय शेष रह गया है. रीट परीक्षा में राजस्थान सामान्य ज्ञान से कई सवाल पूछे जाएंगे, इसीलिए इस परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को “राजस्थान सामान्य ज्ञान” से संबंधित भी सवालों की जानकारी होना बेहद जरूरी है. यहां हम विगत रीट परीक्षाओं में पूछे गए राजस्थान सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल शेयर कर रहे हैं.
रीट परीक्षा में पूछे जा सकते है राजस्थान सामान्य ज्ञान के ये सवाल- Rajasthan GK Questions for REET 2022 Exam
Q.1 युब्लेफरिस नामक सुंदर छिपकली निम्न में से किस अभयारण्य में देखी जा सकती है
(अ) फलवारी की नाल अभयारण्य
(ब) सज्जनगढ़ अभयारण्य
(स) माउण्ट आबू अभयारण्य
(द) बंध बारेठां अभयारण्य
Ans. स
Q राजस्थान में सोयाबीन अनुसंधान केन्द्र निम्न में से कहाँ स्थित है
(अ) बांसवाड़ा
(ब) उदयपुर
(स) श्रीगंगानगर
(द) बीकानेर
Ans. अ
Q राजस्थान में प्रथम सहकारी बैंक की स्थापना 1904 में कहाँ पर की गई –
(अ) डीग भरतपुर –
(ब) भिनाय अजमेर
(स) अजमेर