Rajasthan GK Important MCQ For REET Mains: राजस्थान के शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती हेतु रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 से 28 फरवरी तक किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2023 रखी गई है। अगर आप भी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, और इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न शेयर कर रहे हैं, जो कि इस प्रकार हैं।
राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न—REET Mains 2023 Rajasthan GK Important MCQ
1. मेवाड़ के मगरा क्षेत्र के भीलों के ‘कालाजी’ हैं?
(1) केसरियानाथ जी
(2) ऋभषदेव जी
(3) आदिनाथ जी
(4) उपर्युक्त सभी
Ans- 4
2. मयूरध्वजगढ़ किले को कहा जाता है?
(1) मेहरानगढ़ दुर्ग
(2) सोनारगढ़ दुर्ग
(3) गागरोन दुर्ग
(4) रणथम्भौर दुर्ग
Ans- 1
3. सूधामाता का मंदिर स्थित है?
(1) बाड़मेर में
(2) जालौर में
(3) जयपुर में
(4) सीकर में
Ans- 2
4. देवीकुण्ड सागर की छतरियाँ कहाँ पर स्थित हैं?
(1) उदयपुर
(2) जैसलमेर
(3) जयपुर
(4) बीकानेर
Ans- 4
5. राजस्थान में मूर्तिकला के लिये कौन-सा शहर विख्यात है?
(1) अजमेर
(2) कोटा
(3) भीलवाड़ा
(4) जयपुर
Ans- 4
6. गौड़वाड़ी बोली का क्षेत्र है?
(1) चूरू
(2) बंदी
(3) सिरोही
(4) अलवर
Ans- 3
7. ‘अचलदास खींची री वचनिका’ से कहाँ का इतिहास मुख्य रूप से ज्ञात होता है?
(1) जालोर
(2) जैसलमेर
(3) अजमेर
(4) गागरोण
Ans- 4
8. ईसबगोल का सर्वाधिक उत्पान किस जिले में होता।
(1) उदयपुर में
(2) जालौर में
(3) राजसमंद में
(4) नागौर में
Ans- 2
9. राष्ट्रीय ऊँट अनुसंधान केन्द्र स्थित है ?
(1) आविकानगर (टोंक)
(2) पथमेड़ा (जालौर)
(3) बस्सी (जयपुर)
(4) जोड़बीड़ (बीकानेर)
Ans- 4
10. सहकारी साख समितियों का ढाँचा है?
(1) एक स्तरीय
(2) दो स्तरीय
(3) तीन स्तरीय
(4) चार स्तरीय
Ans- 3
11. सुमेलित कीजिए
पार्क स्थान
(A) स्टोन पार्क i. नीमराना (अलवर)
(B) बायो-टेक्नोलोजी पार्क ii. जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर
(C) सूचना तकनीक पार्क iii. सीतापुरा (जयपुर)
(D) जापानीज पार्क iv. धौलपुर व करौली
कूट:
(A) (B) (C) (D)
(1) iv iii ii i
(2) ii iii iv i
(3) iii ii i iv
(4) i vi ili ii
Ans- 1
12. बैराठ में जो पुरातात्विक अवशेष मिले हैं वे किस काल से संबंधित हैं?
(1) मौर्यकाल
(2) गुप्तकालय
(3) मध्यकाल
(4) उत्तर-गुप्तकाल
Ans- 1
13. राजस्थान के किस क्षेत्र में पीडमान्ट मैदान स्थित है?
(1) उत्तर-पूर्व
(2) पूर्वी मैदानी प्रदेश
(3) दक्षिण
(4) दक्षिण मैदानी प्रदेश
Ans- 2
14. मेजा बाँध कहाँ है?
(1) भीलवाड़ा
(2) बाँसवाड़ा
(3) अजमेर
(4) उदयपुर
Ans- 1
15. सामान्यतया राजस्थान को कितने जलवायु क्षेत्रों में विभाजित किया जाता है?
(1) पाँच
(2) चार
(3) छः
(4) तीन
Ans- 1
Read Also:-
REET Mains 2022: परीक्षा में पूछे जाएँगे, स्किनर के सिद्धांत पर आधारित सवाल, पढ़ें 15 प्रश्न