Rajasthan Art Culture Quiz For REET Main Exam: राजस्थान रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में किया जाएगा जिसमें रीट 2022 में सफल हुएअभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे अगर आप भी राजस्थान के शासकीय विद्यालयों में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए रीट मुख्य परीक्षा एक सुनहरा अवसर है यहां पर हम राजस्थान यह कला एवं संस्कृति पर आधारित कुछ ऐसे महत्वपूर्ण सवाल आपके लिए लेकर आए हैं जो कि परीक्षाओं की दृष्टि से बेहद की महत्वपूर्ण है इन प्रश्नों का अध्ययन अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व अवश्य कर लेना चाहिए।
परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है राजस्थान सामान्य ज्ञान पर आधारित यह प्रश्न
1. मारवाड़ी बोली के संदर्भ में असत्य कथन है-
(a) मारवाड़ी का साहित्यिक रूप डिंगल कहलाता है।
(b) क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान की सबसे बड़ी बोली है।
(c) राजिया रा सोरठा हाड़ौती बोली में रचित है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- c
2. राजस्थान की भाषा के लिए पहली बार ‘राजस्थानी’ शब्द का प्रयोग किसने किया?
(a) कवि कुशललाभ
(b) जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन
(c) सूर्यमल्ल मीसण
(d) जेम्स टॉड
Ans- b
3. सूर्यमल्ल मीसण की रचनाओं में राजस्थान की कौन-सी बोली प्रयुक्त हुई है?
(a) हाड़ौती
(b) ढूंढाड़ी
(c) वागड़ी
(d) मेवाती
Ans- a
4. ‘रांगड़ी’ और ‘नीमाड़ी’ उप-बोलियाँ हैं-
(a) मालवी की
(b) मेवाड़ी की
(c) मेवाती की
(d) वागड़ी की
Ans- a
5. शंकरराव की रचना भीमविलास किस बोली में लिखित है?
(a) मेवाड़ी
(b) हाड़ौती
(c) खैराड़ी
(d) अहीरवाटी
Ans- d
6. निम्नलिखित में से सत्य कथन है-
1. मेवाड़ी बोली उदयपुर, भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ जिलों में बोली जाती है।
2. ग्रियर्सन ने वागड़ी को भीली बोली कहा है।
3. कुवलयमाला में 18 देशी भाषाओं का वर्णन है, जिनमें मरुभाषा का उल्लेख है।
कूट-
(a) 1 व 2
(b) 2 व 3
(c) 1 व 3
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- d
7. तोरावाटी, राजावाटी, नागरचोल किस बोली की उपबोलियाँ हैं?
(a) मेवाड़ी
(b) मारवाड़ी
(c) ढूंढाड़ी
(d) मेवाती
Ans- c
8. निम्नलिखित में से गलत युग्म को पहचानिए ?
(a) ढूंढाड़ी – जयपुर, दौसा, किशनगढ़, टोंक
(b) मेवाती – अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर
(c) हाड़ौती – कोटा, बूँदी, बाराँ, झालावाड़
(d) वागड़ी – जालोर, नागौर, जोधपुर
Ans- d
9. यादवेन्द्र शर्मा द्वारा लिखी गई रचनाएँ है-
1. मेरा युग
2. मेहंदी के फूल
3. खम्मा अन्नदाता
4. एक और मुख्यमंत्री
कूट-
(a) 1 व 2
(b) 2 व 4
(c) 2, 3 a 4
(d) 1, 3 व 4
Ans- c
10. निम्नलिखित में से कन्हैयालाल सेठिया की रचना है-
(a) मेहंदी के फूल
(b) बातां री फुलवारी
(c) पाथल एवं पीथल
(d) हूँ गौरी किण पीव री
Ans- c
11. ‘डिंगल का हैरोस’ किसे कहा जाता है?
(a) सूर्यमल्ल मीसण
(b) के. एम. मुंशी
(c) कृपाराम खिड़िया
(d) पृथ्वीराज राठौड़
Ans- d
12. बापू के तीन हत्यारे रचना के लेखक है-
(a) विजयदान देथा
(b) दयालदास
(c) कन्हैयालाल सेठिया
(d) करणीदान
Ans- a
13. मुहणोत नैणसी जोधपुर के किस शासक के दरबारी विद्वान थे?
(a) राव जोधा
(b) राव मालदेव
(c) महाराजा जसवंतसिंह
(d) महाराजा मानसिंह
Ans- c
14. निम्नलिखित में से असुमेलित युग्म है-
(a) राम रंजाट – सूर्यमल्ल मीसण
(b) वनफूल – कन्हैयालाल सेठिया
(c) लीलटांस – कृपाराम खिड़िया
(d) एक और मुख्यमंत्री – यादवेन्द्र शर्मा
Ans- c
15. निम्नलिखित में से मणिमधुकर की रचना है-
(a) हड़वाणी
(b) दातार बावनी
(c) धोरां री धोरी
(d) पग-फेरो
Ans- d
Read More:-
REET Mains 2022: परीक्षा में पूछे जाएँगे, स्किनर के सिद्धांत पर आधारित सवाल, पढ़ें 15 प्रश्न