RRB Group D Model Test: रेलवे भर्ती परीक्षा के अंतिम दिनो में इन सवालों से चेक करें, अपनी तैयारी का लेवल
RRB Group D Exam GK/GS MCQ 2022 : भारतीय रेल्वे बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के शुरू होनें में मे अभी लगभग 2 सप्ताह का समय शेष है, यह परीक्षा 17 अगस्त से कई चरणों मे ऑनलाइन आयोजित कराई जाएगी। आपको बता दे कि ग्रुप डी की इस भर्ती परीक्षा मे लगभग 1.03 लाख पदों के लिए 1 करोड़ से भी अधिक अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन किए है।
इस आर्टिकल में हम रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा विगत वर्षों में आयोजित की गई परीक्षाओं में पूछे गए GK/GS के सवाल शेअर किए गए है , जो कि परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। अतः परीक्षा मे उपस्थित होने से पूर्व आप इन सवालों को परीक्षा मे उपस्थित होने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ लीजिएगा।
परीक्षा मे पूछे जाने की सम्भावना है इन सवालो की- Railway Group D Exam important GK/GS Questions
01. मध्ययुगीन काल में, शारकी राजाओं ने एटाला मस्जिद को ……… में बनाया था।/ In the medieval period, the Atala Mosque was built by the Sharqi kings in ………
(1) मालवा/ Malwa
(2) जीनपुर/ Jaunpur
(3) गुजरात /Gujarat
(4) कश्मीर/ Kashmir
Ans- 2
02. सबसे कम उम्र में माउंट एवरेस्ट और माउंट एल्ब्रस (यूरोप का सर्वोच्च शिखर) पर विजय प्राप्त करने वाली लड़की कौन है / Who is the youngest girl to conquer Mount Everest and Mount Elbrus (the highest peak of Europe)?
(1) मलावा पूर्णा/ Malavath Poorna
(2) अरुणिमा सिन्हा /Arunima Sinha
(3) बद्री पन/ Bachendri Pal
(4) कृष्णा पाटिल / Krishna Patil
Ans- 1
03. अर्जुन पुरस्कार जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला फुटबॉल खिलाड़ी कौन थी / Who was the second Indian female football player to win the Arjuna Award?
(1) बाला देवी / Bala Devi
(2) अदिति चौहान/ Aditi Chauhan
(3) मिताली राज/ Mithali Raj