CTET Theory MCQ: सीटेट परीक्षा की प्रत्येक शिफ्ट में पूछे जा रहे हैं ‘जीन पियाजे और कोहलबर्ग’ के सिद्धांत से जुड़े सवाल अभी पढ़े

CTET MCQ on Jean Piaget and Kohlberg theory: वर्ष में दो बार आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा का आयोजन इस वर्ष 28  दिसंबर 2022 से 7 फरवरी 2023 तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है।  इस परीक्षा के लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि अभ्यर्थियों के मध्य प्रतिस्पर्धा कड़ी रहने वाली है।

यदि आप भी टीचिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, और इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो यहां पर हम आपके लिए बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के अंतर्गत विभिन्न मनोवैज्ञानिकों के द्वारा दिए गए सिद्धांतों पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं।  यह प्रश्न जीन पियाजे एवं कोहल बर्ग के सिद्धांत पर आधारित है   परीक्षा में इस टॉपिक से प्रश्न पूछे जा रहे हैं।  ऐसे में इन प्रश्नों का अध्ययन अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए। 

 केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है यह 15 प्रश्न—Jean Piaget and Kohlberg theory Multiple Choice Questions For CTET Exam

1. बालकों की सोच अमूर्तता की अपेक्षा मूर्त अनुभवों एवं प्रत्ययों से होती है। यह अवस्था है।

(a) 7 से 12 वर्ष तक

(b) 12 वर्ष से वयस्क तक

(c) 2 से 7 वर्ष तक

(d) जन्म से 2 वर्ष तक

Ans- a 

2. निम्न में से कौन पियाजे के अनुसार बौद्धिक विकास का निर्धारक तत्त्व नहीं है

(a) सामाजिक संचरण

(b) अनुभव

(c) संतुलनीकरण

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- a 

3. पियाजे के अनुसार विकास की पहली अवस्था के दौरान बच्चा……….. सबसे बेहतर सीखता है ? 

(a) निष्क्रिय शब्दों को समझने के द्वारा

(b) अमूर्त तरीके से चिंतन द्वारा

(c) भाषा के नए अर्जित ज्ञान के अनुप्रयोग द्वारा

(d) इंद्रियों के प्रयोग द्वारा

Ans- d 

4. पियाजे के अनुसार संज्ञानात्मक बाल विकास की कितनी अवस्थाएँ हैं?

(a) 3

(b) 4

(c) 5

(d) 6

Ans- b 

5. पियाजे के अनुसार बच्चा अमूर्त स्तर पर चिंतन, बौद्धिक क्रियाएँ और समस्या समाधान किस अवस्था में करने लगता है ?

(a) पूर्व संक्रियात्मक अवस्था (2-7 वर्ष)

(b) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था (7-11 वर्ष )

(c) औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था ( 11-16 वर्ष )

(d) संवेदी पेशीय अवस्था ( 0-2 वर्ष)

Ans- c 

6. पियाजे के अधिगम के संज्ञानात्मक सिद्धांत के अनुसार, वह प्रक्रिया जिसके द्वारा संज्ञानात्मक संरचना को संशोधित किया जाता है. ……. वह कहलाती है

(a) प्रत्यक्षण

(b) समायोजन

(c) समावेशन

(d) स्कीमा

Ans- b 

7. पियाजे के अनुसार संज्ञानात्मक विकास के किस चरण पर बच्चा वस्तु – स्थायित्व’ को प्रदर्शित करता है

(a) मूर्त सक्रियात्मक चरण

(b) औपचारिक संक्रियात्मक चरण

(c) संवेदीप्रेरक चरण

(d) पूर्व – संक्रियात्मक चरण

Ans- c 

8. निम्न सिद्धांतों में से कौन बच्चे के बौद्धिक विकास के चरणों (संवेदी चालक, पूर्व परिचालन, सुदृढ़ परिचालन एवं औपचारिक परिचालन) को चिह्नित करता है।

(a) एरिक्सन का मनोसामाजिक विकास सिद्धांत

(b) फ्पायड का मानसिक – यौन विकास

(c) जीन पियाजे का संज्ञानात्मक विकास सिद्धांत

(d) कोहलबर्ग का नैतिक विकास सिद्धांत

Ans- c 

9. पियाजे के अनुसार मूर्त संक्रियाओं का स्तर किस अवधि में घटित होता है।

(a) जन्म से 2 वर्ष

(b) 2 से 7 वर्ष

(c) 7 से 11 वर्ष

(d) 11 से 15 वर्ष

Ans- c 

10. एक वर्ष तक के शिशु जब आँख, कान व हाथों से सोचते हैं, तो निम्नलिखित में से कौन – सा स्तर शामिल होता है?

(a) मूर्त संक्रियात्मक स्तर

(b) पूर्व संक्रियात्मक स्तर

(c) इंद्रियजनित गामक स्तर

(d) अमूर्त संक्रियात्मक स्तर

Ans- c 

11. पियाजे के अनुसार 2 से 7 वर्ष के बीच का एक बच्चा संज्ञानात्मक विकास की ……. अवस्था में है।

(a) औपचारिक संक्रियात्मक

(b) मूर्त संक्रियात्मक

(c) संवेदी – गतिक

(d) पूर्व संक्रियात्मक

Ans- d 

12. नवीन जानकारी को शामिल करने के लिए वर्तमान स्कीमा (अवधारणा) में बदलाव की प्रक्रिया …………….. कहलाती है।

(a) आत्मसात्करण

(b) समायोजन

(c) अहंकेंद्रिता

(d) अनुकूलन

Ans- b 

13. मानसिक संरचनाएँ जो चिंतन के निर्माण प्रखण्ड हैं इसके लिए पियाजे ने किस शब्द / पद का प्रयोग किया है ?

(a) जीन

(b) परिपक्वन प्रखण्ड

(c) स्कीमा (अवधारणाएँ )

(d) विकास के क्षेत्र

Ans- c 

14. अमूर्त वैज्ञानिक चिंतन के लिए क्षमता का विकास निम्नलिखित अवस्थाओं में से किसकी एक विशेषता है ?

(a) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था

(b) औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था

(c) संवेदी – गतिक अवस्था

(d) पूर्व – संक्रियात्मक अवस्था

Ans- b 

15. जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत के अनुसार, परिकल्पित निगमनात्मक तर्क किस अवधि में विकसित होता है?

(1) संवेदी – चालक अवस्था

(2) पूर्व संक्रियात्मक अवस्था

(3) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था

(4) अमूर्त संक्रियात्मक अवस्था

Ans- 4 

ये भी पढे:-

CTET Exam: अभ्यर्थियों के द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर ‘हिंदी पेडागोजी’ पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न

CTET MCQ on NEP 2020: हर शिफ्ट में पूछे जा रहे हैं ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति’ से जुड़े सवाल यहां पढ़ें संभावित प्रश्न!

यहाँ हमने आगामी सीटीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थीयो के लिए ‘हिंदी पेडागोजी से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल (Hindi Pedagogy IMP Questions For CTET) विषय के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है CTET सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए आप हारे TELEGRAM CHANNEL के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है?

Join us on Telegram

Leave a Comment