CTET 2023: ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ के इस लेवल के सवाल पूछे जा सकते हैं आने वाली शिफ्ट में अभी पढ़ें!
CDP Expected MCQ For CTET: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा का आयोजन वर्तमान समय में किया जा रहा है। 28 दिसंबर 2022 से शुरू हुई इस शिक्षक पात्रता परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। परीक्षा का क्रम 7 फरवरी 2023 तक जारी रहेगा। अगर आप की भी परीक्षा अभी तक नहीं हुई है, और आने वाले दिनों में आप पेपर देने वाले हैं। तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाली है। यहां पर हम परीक्षा में पूछे जाने वालेबाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण है।
परीक्षा में पूछे जाने वाले बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न—Child Development and Pedagogy MCQ For CTET Exam
1. शिक्षा में फ्रोबेल का महत्वपूर्ण योगदान था …………… का विकास।
(a) व्यावसायिक स्कूल
(b) पब्लिक स्कूल
(c) किंडरगार्टन
(d) लैटिन स्कूल
Ans- c
2. निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता प्रतिभावान शिक्षार्थी की है?
(a) वह आक्रामक और कुंठित हो जाता है।
(b) यदि कक्षा की गतिविधियाँ अधिक चुनौतीपूर्ण नहीं होती हैं, तो वह कम प्रेरित अनुभव करता है और ऊब जाता है।
(c) वह बहुत ही तुनकमिजाज होता है।
(d) वह रस्मी व्यवहार करता है जैसे-हाथ थपथपाना, डोलना आदि।
Ans- b
3. एक शिक्षिका अपनी प्राथमिक कक्षा में प्रभावी अधिगम को बढ़ा सकती है:
(a) अधिगम में छोटी-छोटी उपलब्धियों के लिए पुरस्कार देकर
(b) ड्रिल और अभ्यास के द्वारा
(c) अपने विद्यार्थियों में प्रतियोगिता को प्रोत्साहन देकर
(d) विषयवस्तु को विद्यार्थियों के जीवन के साथ संबंधित करके