TET Exams 2022: शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाएँगे ‘नई शिक्षा नीति 2020’ से सवाल, यहाँ पढ़ें 20 सम्भावित प्रश्न
CTET JULY 2022 EXAM: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीटेट परीक्षा का आयोजन साल में दो बार (July & December) किया जाता है हाल ही CTET Dec 2021 परीक्षाएं आयोजित की गई हैं जिसके परीक्षा परिणाम जल्द ही जारी होने वाले हैं. इसके साथ ही अब बहुत से अभ्यर्थी इस साल जुलाई 2022 में आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा की तैयारी में जुट चुके हैं. बता दें कि सीटेट जुलाई 2022 परीक्षा का नोटिफिकेशन मार्च में आने की संभावना है इस आर्टिकल में हम सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए नई शिक्षा नीति 2022 पर आधारित कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं जोकि आगामी सीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते है.
Read More: Sanskrit Grammer Important Questions for UPTET 2022. Check here
परीक्षा में पूछे जा सकते है नई शिक्षा नीति 2020 के ये सवाल- New Education Policy 2020 Based Questions
Q.1 नई शिक्षा नीति 2020 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय को क्या नाम दिया गया है?
(a) development minister
(b) human resource ministry
(c) education ministry
(d) new education ministry
Ans-(c)
Q.2 नई शिक्षा नीति 2020 में 10+2 शिक्षा नीति का नया पैटर्न क्या है ?
(a) 5+ 3+ 4 + 3
(b) 5+3+3+4
(c) 5 + 4 +3 +4
(d) 5+ 4 +3+4
Ans-(b)
Q.3 2020 की नई शिक्षा नीति में संख्या 5 को किस चरण में कहा जाता है ?
(a) middle stage
(b) foundation stage
(c) Secondary stage