Site icon Education Gyan

CTET 2021 NCERT Based EVS: परीक्षा हाल में जाने से पहले जरूर पढ़ लें ये प्रश्न

CTET 2021 NCERT Based EVS: सरकारी स्कूल में शिक्षक की नौकरी प्राप्त करने के लिए देश के लाखों अभ्यर्थी 16 दिसंबर से सीबीएसई द्वारा आयोजित की जा रही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल हो रहे हैं यह परीक्षा अलग-अलग दिन 2 शिफ़्टों में आयोजित की जा रही है जो 13 जनवरी 2022 तक चलेगी यदि आप भी शिक्षक बनने के लिए सीटेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम सीटेट पेपर -1 हेतु पर्यावरण अध्ययन के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो कि  सीटेट परीक्षा की आगामी शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं सीटेट पेपर वन में पर्यावरण अध्ययन से 30 सवाल पूछे जाते हैं जिनमें 15 प्रश्न एनसीईआरटी पर आधारित होते हैं जबकि 15 प्रश्न ईवीएस पेडगॉजी आधारित होते हैं परीक्षा में शामिल होने से पहले आपको नीचे दिए गए इन सभी महत्वपूर्ण सवालों को एक नजर जरुर पढ़ लेना चाहिए

आपको बता दें कि CBSE द्वारा सीटेट परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है इस परीक्षा में दो पेपर ले जाते हैं जिन उम्मीदवारों को कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने हेतु शिक्षक बनना है उन्हें पेपर-1 तो वही कक्षा 6 से 8 तक की शिक्षक बनने के लिए पेपर 2 पास करना आवश्यक है सीटेट परीक्षा पास करने के पश्चात उम्मीदवार केंद्र सरकार के अधीन विभिन्न स्कूलों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में शिक्षक पद पर आवेदन के पात्र हो जाते हैं इसके साथ ही कई राज्य सरकार भी अपने राज्य में सीटेट परीक्षा को मान्यता देती हैं

CTET परीक्षा में NCERT पर बेस्ड पर्यावरण अध्ययन के ये प्रश्न पूछे जा सकते है इन्हें जरूर पढ़ लें- NCERT Based EVS Questions for CTET Exam 2021

Q1.भोजन बनाने का कौन सा तरीका अच्छा है?

(a) सब्जियों को काटना और तब उन्हें चलते पानी में धोना

(b) सब्जियों को काटने और पकाने से पहले उन्हें कुछ समय के लिए धूप में रखना

(c) बैक्टीरिया नष्ट करने के लिए सब्जियों को गहरे तलते हुए पकाना

(d) सब्जियों को अच्छी तरह से धोना और फिर काटना

Ans:- (d)

Q2. ओजोन परत का क्षरण मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है नकारात्मक प्रभावों में शामिल है?

(a) त्वचा के कैंसर

(b) डिसपेप्सिया

(c) ऑस्टियोपोरोसिस

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans:- (a)

Q3.लाइकेन के लिए अच्छे जैव संकेतक है?

(a) पर्यावरणीय विकिरण

(b) मृदा प्रदूषण

(c) जल और वायु प्रदूषण

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans:- (c)

Q4.भारत में सर्वाधिक चावल उत्पादक राज्य हैं?

(a) पंजाब

(b) पश्चिम बंगाल

(c)उत्तर प्रदेश

(d) ओडिशा

Ans:- (b)

Q5.निम्न में से कौन सा कीट भक्षी पौधा है?

(a) गुडहल

(b) कुमुदनी

(c) चमेली

(d) नेपेंथेस

Ans:- (d)

Q6. दुनिया में सबसे ज्यादा खारा पानी कहां पाया जाता है?

(a) लाल सागर

(b) काला सागर

(c) कैस्पियन सागर

(d) मृत सागर

Ans:- (d)

Q7. मृत सागर में किसी को भी नहीं डुबोया जा सकता क्योंकि इसके पानी में होता है?

(a)कम घनत्व

(b)कम दाब

(c) अधिक दाब

(d) उच्च घनत्व

Ans:- (d)

Q8. समुद्री जल से नमक किस प्रक्रिया द्वारा प्राप्त किया जाता है?

(a) संघनन

(b) ऊधर्वपातन

(c) वाष्पोत्सर्जन

(d) निस्तारण

Ans:- (c)

Q9. कुनैन दवा का उपयोग किस के उपचार के लिए किया जाता है?

(a) काली खांसी

(b) टाइफाइड

(c) मलेरिया

(d) घेंघा

Ans:- (c)

Q10. मधुबनी लोक कला का बहुत पुराना रूप है। मधुबनी किस राज्य का एक जिला है?

(a) बिहार

(b) राजस्थान

(c) उत्तर प्रदेश

(d) कर्नाटक

Ans:- (a)

Q11.कचनार के फूलों से बनी सब्जी का उपयोग मुख्य रूप से किया जाता है?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) बिहार

(c) मध्य प्रदेश

(d) महाराष्ट्र

Ans:- (a)

Q12. निम्नलिखित में से कौन सी सामग्री घर बनाने में काम नहीं आती है?

(a) स्कूटर

(b) पत्थर

(c) लोहा

(d) सीमेन्ट

Ans:- (a)

Q13. बंदर , शेर तथा चूहे के घर क्रमशः है ?

(a) बिल, पेड एंव गुफा

(b) घोसला, पेड एंव गुफा

(c) गुफा, बिल एंव पेड

(d) पेड , गुफा एंव बिल

Ans:- (d)

Q14. ओजोन परत निम्नलिखित में से किस में पाई जाती है?

(a) एक्सोस्पीयर

(b) थर्मोस्फीयर

(c) ट्रोपोस्फीयर

(d) स्ट्रैटोस्फियर

Ans:- (d)

Q15. निम्नलिखित में से किसे भारत की नदियों में प्रदूषण का मुख्य स्रोत माना जाता है?

(a) थर्मल पावर प्लांट

(b) कृषि रन – ऑफ

(c) अनुपचारित सीवेज

(d) अनियमित लघु उद्योग

Ans:- (c)

ये भी पढ़ें…

CTET 2021 CDP Score Booster Questions: सीटेट परीक्षा देने जा रहे है, तो ये प्रश्न जरूर देख लें

Joint Military Exercise MCQ’s: साल 2021 में हुए भारत सहित अन्य देशों के महत्वपूर्ण संयुक्त सैन्य अभ्यास

यहां हमने CTET 2021 परीक्षा के NCERT पर बेस्ड पर्यावरण अध्ययन के सम्भावित सवाल शेयर किए हैं, जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए, सीटीईटी सहित सभी TET परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-

Exit mobile version