Joint Military Exercise MCQ’s: साल 2021 में हुए भारत सहित अन्य देशों के महत्वपूर्ण संयुक्त सैन्य अभ्यास
Joint Military Exercise 2021: (Joint Military Exercise MCQ) भारत सहित विभिन्न देशों द्वारा अपने मित्र देशों के साथ मिलकर सैन्य अभ्यास किए जाते हैं वर्तमान समय में संयुक्त युद्धाभ्यास दो या दो से अधिक देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में दायरे को बढ़ाने तथा राष्ट्रों के राजनयिक हितो का विस्तार करने के लिए किए जाते हैं इसके साथ ही संयुक्त सैन्य अभ्यास किसी भी अप्रत्याशित आकस्मिक घटना का मुकाबला करने के लिए देशों के सशस्त्र बलों के बीच सामंजस्य के साथ परिचालन में भी सहायक होते हैं
इस लेख में हम भारत सहित विश्व की विभिन्न सेनाओं द्वारा वर्ष 2021 में किए गए सैन्य अभ्यास ऊपर आधारित महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं जोकि UPSC SSC railway NTPC RRB group D और अन्य सभी स्टेट गवर्नमेंट प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत उपयोगी हैं
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है ये सवाल- Joint Military Exercise Current Affair Question 2021
Q.1 यूक्रेन और किस देश ने जून 2021 में काला सागर और दक्षिणी यूक्रेन में 30 से अधिक देशों को शामिल करते हुए एक सैन्य अभ्यास शुरू किया ?
a)यूनाइटेड स्टेट्स
b) ऑस्ट्रेलिया
c) दक्षिण कोरिया
d) कनाडा
Ans-(a)
Q.2 अंग्रेजी चैनल में अगस्त 2021 में निम्नलिखित में से किस के बीच अभ्यास कोंकण 2021 आयोजित किया गया था ?
a) INS टबर और HMS वेस्टमिंस्टर
b) INS त्रिशूल और HMS वेस्टमिंस्टर
c) INS गंगा और HMS वेस्टमिंस्टर
d) INS बेतबा और HMS वेस्टमिस्टर
Ans-(a)
Q.3 फ्रांस ने अपने उपग्रहों की रक्षा करने की क्षमता का परीक्षण करने के लिए अपना पहला अंतरिक्ष सैन्य अभ्यास किया इस अभ्यास का नाम क्या है ?
a) Aster X
b) Outerspace
c) Gravita X