MP Samvida Varg 3 Child Development Pedagogy MCQ: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा संविदा शिक्षक वर्ग 3 भर्ती परीक्षा (MPTET) का आयोजन 5 मार्च से शुरू हो चुका है. प्रदेश में प्राथमिक सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती हेतु आयोजित की जा रही इस परीक्षा में हजारों अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं. यदि आप भी MPTET परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके बेहद काम की है.
इस आर्टिकल में हम संविदा शिक्षक वर्ग 3 भर्ती परीक्षा हेतु बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (CDP) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर कर रहे हैं ये सवाल पिछली शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में कई बार पूछे जा चुके हैं ऐसे में इन सवालों का अध्ययन अभ्यर्थी को जरूर कर लेना चाहिए.
एमपी संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जा सकते है ये सवाल- Child Development pedagogy MCQ for MP Samvida Varg 3 Exam
Q.1 मानकीकृत परीक्षणों की आलोचनाओं में से एक यह है कि –
(a) उनकी भाषा को समझना मुश्किल है
(b) परीक्षण बड़ी आबादी पर लागू नहीं किए जा सकते हैं
(c) वे बच्चे की क्षमता की स्पष्ट तस्वीर नहीं देते हैं
(d) वे मुख्य रूप से मुख्यधारा की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हैं और इसलिए पक्षपाती हैं
Ans- (d)
Q.2 बच्चों में प्रतिभाशालिता …..के कारण हो सकती है ?
(a) एक संसाधन-समृद्ध वातावरण
(b) सफल माता-पिता
(c) एक अनुशासित दिनचर्या
(d) आनुवंशिकता और वातावरण के बीच एक अंतःक्रिया
Ans – (d)
Q.3 निम्नलिखित में से कौन-सा कथन विकास और अधिगम के बीच संबंध को सर्वश्रेष्ठ रूप में जोड़ता है
(a) विकास अधिगम से स्वतंत्र है
(b) अधिगम विकास के पीछे रहता है संबन्धित है
(c) अधिगम और विकास समानार्थक पारिभाषित शब्द है
(d) अधिगम और विकास एक जटिल तरीके से अन्तः संबधित है
Ans-(d)
Q.4 अधिगम असहायता की परिघटना पर सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था ?
(a) टोलमैन तथा मायर
(b) स्पियरमेंन तथा मायर
(c) सक मेन तथा मायर
(d) सैलिगमेन तथा मायर
Ans:- (d)
Q.5 प्रचलित योजनाओं में नई जानकारी जोड़ने को किस नाम से जाना जाता है ?
a) समायोजन
b) आत्मसातकरण
c) साम्यधारण
d) संगठन
उत्तर-(b)
Q.6 निम्न में से किस विधि का उपयोग स्मृति के मापन के लिए नहीं किया जाता है?
(a) प्रत्याह्वान विधि
(b) पहचान विधि
(c) तार्किक विधि
(d) पुन: सीखना विधि
Ans-(c)
Q.7 मानसिक आयु का प्रत्यय दिया था –
(a) स्टर्न ने
(b) बिने – साइमन ने
(c) टर्मन
(d) सिरिल बर्ट ने
Ans:- (b)
Q.8 जन्मजात वैयक्तिक गुणों का योग फल है ।
(a) समानता
(b) निरंतरता
(c) वंशानुक्रम
(d) युयुत्सा
Ans:- (c)
Q.9 निम्नलिखित में से कौन सी एक बालक की मनोगत्यात्मक गतिविधि नहीं होती है ?
a) खेलना
b) गेंद फेंकना
c) लिखना
d) सोचना
उत्तर-(d)
Q.10 बाल मनोविज्ञान का क्षेत्र है?
(a) केवल शैशवावस्था की विशेषताओं का अध्ययन
(b) केवल गर्भावस्था की विशेषताओं का अध्ययन
(c) केवल बाल्यावस्था की विशेषताओं का अध्ययन
(d) गर्भावस्था से किशोरावस्था की विशेषताओं का अध्ययन
Ans-(??) इस प्रश्न का उत्तर कॉमेंट बॉक्स में दीजिए
ये भी पढ़ें-