MP Samvida Varg 3 CDP Practice Set: एमपीटीईटी परीक्षा देने जा रहे है तो ये सवाल जरूर पढ़ लेवें
MP Samvida Varg 3 Child Development Pedagogy MCQ: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा संविदा शिक्षक वर्ग 3 भर्ती परीक्षा (MPTET) का आयोजन 5 मार्च से शुरू हो चुका है. प्रदेश में प्राथमिक सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती हेतु आयोजित की जा रही इस परीक्षा में हजारों अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं. यदि आप भी MPTET परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके बेहद काम की है.
इस आर्टिकल में हम संविदा शिक्षक वर्ग 3 भर्ती परीक्षा हेतु बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (CDP) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर कर रहे हैं ये सवाल पिछली शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में कई बार पूछे जा चुके हैं ऐसे में इन सवालों का अध्ययन अभ्यर्थी को जरूर कर लेना चाहिए.
एमपी संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जा सकते है ये सवाल- Child Development pedagogy MCQ for MP Samvida Varg 3 Exam
Q.1 मानकीकृत परीक्षणों की आलोचनाओं में से एक यह है कि –
(a) उनकी भाषा को समझना मुश्किल है
(b) परीक्षण बड़ी आबादी पर लागू नहीं किए जा सकते हैं
(c) वे बच्चे की क्षमता की स्पष्ट तस्वीर नहीं देते हैं
(d) वे मुख्य रूप से मुख्यधारा की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हैं और इसलिए पक्षपाती हैं
Ans- (d)
Q.2 बच्चों में प्रतिभाशालिता …..के कारण हो सकती है ?
(a) एक संसाधन-समृद्ध वातावरण
(b) सफल माता-पिता
(c) एक अनुशासित दिनचर्या
(d) आनुवंशिकता और वातावरण के बीच एक अंतःक्रिया
Ans – (d)
Q.3 निम्नलिखित में से कौन-सा कथन विकास और अधिगम के बीच संबंध को सर्वश्रेष्ठ रूप में जोड़ता है
(a) विकास अधिगम से स्वतंत्र है
(b) अधिगम विकास के पीछे रहता है संबन्धित है
(c) अधिगम और विकास समानार्थक पारिभाषित शब्द है