MP Patwari Exam 2023: हर शिफ्ट में पूछे जा रहे हैं ‘भौतिक विज्ञान’ से कुछ इस लेबल के सवाल अभी पढ़ें!
MP Patwari Physics Practice MCQ: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ओर से वर्तमान समय में जारी पटवारी भर्ती परीक्षा में रोजाना लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। 15 मार्च से शुरू हुई इस भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रदेश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में किया जा रहा है। अगर आप की भी परीक्षा आने वाले इन दिनों में होने वाली है। तो यहां पर हम आपके लिए नियमित रूप से परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों के आधार पर आगामी शिफ्ट में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न शेयर करते आ रहे हैं।
इसी कड़ी में आज भौतिक विज्ञान पर आधारित कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए लेकर आए हैं, जो कि आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढ़ें जिससे कि बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।
Physics Important Model MCQ For MP Patwari Exam 2023—परीक्षा हॉल में जाने से पहले इन प्रश्नों पर डालें एक नजर
Q. निम्नलिखित में से कौन एक सदिश राशि नहीं है ?
Which of the following is not a vector quantity?
(a) संवेग / Momentum
(b) वेग / Velocity
(c) कोणीय वेग / Angular velocity
(d) द्रव्यमान / Mass
Ans:- (d)
Q. कोई साइकिल सवार किसी मोड़ में घूमता है, तो वह-
A cyclist turns around at some point then, he-
(a) बाहर की ओर झुकता है / bends outwards
(b) अंदर की ओर झुकता है/ bends inwards
(c) आगे की ओर झुकता है / leans forward
(d) बिल्कुल नहीं झुकता है / does not bend at all
Ans:- (b)
Q. ‘एम्पीयर’ कि मापन इकाई है ?
The measurement unit of ‘ampere’?